ऋषभ तोमर
लोनी गाजियाबाद।। दिल्ली से सटे लोनी गाजियाबाद मे समाज जागरण की खबर का बड़ा असर हुआ है। नगर पालिका परिषद लोनी की गुलाब वाटिका कॉलोनी के गली नंबर 14 मे महीनों से बंद पड़ी नालियों को आखिर आज खोल दिया गया। कॉलोनीवासियों ने बताया है कि पिछले 6 महीने से नगर पालिका मे चक्कर पर चक्कर लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही थी। कॉलोनी वासी नगर पालिका के चक्कर लगा लगाकर परेशान थे।

लेकिन उसके समस्या पर कोई ध्यान नही दे रहा है। यहॉ तक कि अधिशासी अधिकारी के आदेश भी बौने साबित हो रहे थे। जिसको लेकर समाज जागरण ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया और नगर पालिका प्रशासन आखिर मे नींद से जगा। सफाई अभियान चलाकर जहाँ एक तरफ नाली के निकासी को खोला बल्कि कॉलोनीवासियों को गंदगी से निजात भी मिला। कॉलोनी वासियों ने गली मे सफाई होने और पानी की निकासी ठीक करने पर नगर पालिका प्रशासन व समाज जागरण का आभार व्यक्त किया ।