वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
शहर से सटे चकला पंचायत में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट में गर्भवती महिला समेत आधा दर्जन महिलाएं घायल। पीड़ित अकरम चकला निवासी ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई का किया मांग। मो. अकरम ने बताया कि शनिवार कि सुबह जब वह अपने घर से बाहर आया तो देखा कि कलीमउद्दीन,असलम, मकसूद आलम, जैनुल हक, महबूब आलम , मुख्तार आलम,अनीस रजा, मो.आजाद,मो. सलमान सभी एकजुट होकर मेरे जमीन में घर बना रहा था, मैं घर बनाने से रोका तो सभी ने मिलकर मेरे साथ मारपीट करने लगा,इसी बीच हल्ला गुल्ला सुन कर मेरे घर के लोग घटना स्थल में मुझे बचाने आए तो सभी को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसमें मेरी माँ का कंधा में चोट लगा और बाया हाथ काम करना बंद कर दिया, कौसर का दाहिना हाथ का दो अंगूली कट गया, गर्भवती महिला अपने पति को बचाने आई तो उसे भी पकड़ कर मारने लगा। इसी बीच मेरी भाभी के गले से सोना का हार भी छीन लिया और मेरे भाई के पॉकेट से तीन हज़ार रूपया आजाद ने निकाल लिया। उसके बाद 112 नम्बर पर पुलिस को फोन किया तो करीब 15 मिनट बाद पुलिस घटना स्थल में पहुँची एवं गाँव समाज के लोग भी पहुँचे, तब हमलोगो का जान बचा। उसके बाद हमलोग सभी जख्मी व्यक्ति को ईलाज हेतु सदर अस्पताल आ रहे थे, तो विपक्षी ने धमकी दिया कि अभी पुलिस के वजह से तुमलोगो का जान बचा गया है, लेकिन शाम में आओगे तो घर में घुस कर तुमलोगो को जान से मार देंगे। वही दूसरा पक्ष भी टाउन थाना पहुंच कर अपने बचाव में आवेदन दिया है। टाउन थानाध्यक्ष ने मामले को सुनने के बाद जांच का आदेश दिया।
जमीनी विवाद में गर्भवती महिला समेत आधा दर्जन महिलाएं घायल
वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
शहर से सटे चकला पंचायत में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट में गर्भवती महिला समेत आधा दर्जन महिलाएं घायल। पीड़ित अकरम चकला निवासी ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई का किया मांग। मो. अकरम ने बताया कि शनिवार कि सुबह जब वह अपने घर से बाहर आया तो देखा कि कलीमउद्दीन,असलम, मकसूद आलम, जैनुल हक, महबूब आलम , मुख्तार आलम,अनीस रजा, मो.आजाद,मो. सलमान सभी एकजुट होकर मेरे जमीन में घर बना रहा था, मैं घर बनाने से रोका तो सभी ने मिलकर मेरे साथ मारपीट करने लगा,इसी बीच हल्ला गुल्ला सुन कर मेरे घर के लोग घटना स्थल में मुझे बचाने आए तो सभी को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसमें मेरी माँ का कंधा में चोट लगा और बाया हाथ काम करना बंद कर दिया, कौसर का दाहिना हाथ का दो अंगूली कट गया, गर्भवती महिला अपने पति को बचाने आई तो उसे भी पकड़ कर मारने लगा। इसी बीच मेरी भाभी के गले से सोना का हार भी छीन लिया और मेरे भाई के पॉकेट से तीन हज़ार रूपया आजाद ने निकाल लिया। उसके बाद 112 नम्बर पर पुलिस को फोन किया तो करीब 15 मिनट बाद पुलिस घटना स्थल में पहुँची एवं गाँव समाज के लोग भी पहुँचे, तब हमलोगो का जान बचा। उसके बाद हमलोग सभी जख्मी व्यक्ति को ईलाज हेतु सदर अस्पताल आ रहे थे, तो विपक्षी ने धमकी दिया कि अभी पुलिस के वजह से तुमलोगो का जान बचा गया है, लेकिन शाम में आओगे तो घर में घुस कर तुमलोगो को जान से मार देंगे। वही दूसरा पक्ष भी टाउन थाना पहुंच कर अपने बचाव में आवेदन दिया है। टाउन थानाध्यक्ष ने मामले को सुनने के बाद जांच का आदेश दिया।