समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। विकास खंड हरहुआ के ग्राम पंचायत शिवरामपुर में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का स्थलीय सत्यापन प्रभारी खंड विकास अधिकारी बद्री प्रसाद वर्मा ने आज बुधवार को किया।
निर्माण कार्य की शिथिलता को देखते हुऎ नाराजगी व्यक्त करते हुए सचिव को लगाई फटकार। दो सप्ताह के अंदर आंगनवाड़ी भवन को पूर्ण करने का दिया कड़ा निर्देश।
प्रभारी बीडीओ हरहुआ श्री वर्मा ने बताया कि विकासखंड में वित्तीय वर्ष 24 – 25 के प्रारंभ मे ही इस ग्राम पंचायत मे आंगनबड़ी केंद्र बनवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था परंतु अभी तक भवन निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ। आज छत की ढलाई का कार्य शुरू हुआ है। जबकि फर्श, वायरिंग, प्लास्टर, पुताई वॉल राइटिंग सहित अन्य का कार्य होना बाकी है।
निर्माण कार्य की शिथिलता को गम्भीरता से लेते हुए सचिव व ग्राम प्रधान को दो सप्ताह के अंदर आंगनबाड़ी केंद्र मानक एवम गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण करने का कड़ा निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान विपिन कुमार एवं सचिव संजय यादव ,कम्प्यूटर ऑपरेटर मुकेश कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।