हरहुआ मे चार ब्लाको के कुल 61 जोड़ो ने अग्नि को साक्षी मान कर किया दांपत्य जीवन मे प्रवेश

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत हरहुआ ब्लाक परिसर मे 61 जोड़ो ने दांपत्य जीवन मे प्रवेश किया।
इस अवसर पर नवदंपत्तियों को आशीर्वाद देते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह मे सम्मिलित होना साक्षात स्वर्ग के धरती पर अवतरण का साक्षी बनना है।
समारोह मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश उपाध्याय ‘झब्बू’ ने नवदंपत्तियो को उनके मंगलमय दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाए दीं।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य और ब्लाक प्रमुख हरहुआ के प्रतिनिधि राकेश उपाध्याय झब्बू का स्वागत बीडीओ हरहुआ राजेश बहादुर सिंह ने बुके देकर किया।
जिलापंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, ब्लाकप्रमुख प्रतिनिधि राकेश उपाध्याय तथा बीडीओ हरहुआ राजेश बहादुर सिंह ने नवविवाहितों को वस्त्र , बर्तन व गृहस्‍थी के सामान वितरित किये।
बीडीओ हरहुआ राजेश बहादुर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ने अनेको गरीब घरो का अंधेरा दूर किया है।सरकार ने गांव और गरीब की बेटियो का भविष्य सँवारने की जिम्मेदारी अपने कँधे पर ली है।
सभी जोड़ो और उनके समस्त परिजनों को विवाहोपरांत भोजन कराया गया।
समारोह मे हरहुआ से 22,आराजीलाईन से 9,बड़ागांव से 18, तथा पिंडरा से 12 जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ।इसमे हरहुआ मे कुल 20 जोड़ो का हिन्दू रीति से तथा कुल दो जोड़ो का मुस्लिम पद्यति से निकाह संपन्न कराया गया।
समारोह का संचालन एडीओ आइएसबी सुनील पांडेय, संजय प्रधान औरा तथा अमितेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
ज्वाइंट बीडीओ बद्री प्रसाद,एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह, जेईलघुसिंचाई धर्मेन्द्र कुमार, एडीओ पंचायत मयंक मोहन गौड़ तथा ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण निर्मला द्वारा आमंत्रित अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया।
समारोह मे एडीओ कृषि देवेंद्र पांडेय, एडीओ पंचायत मयंक मोहन गौड़, एडीओ समाजकल्याण निर्मला देवी, ग्रामविकास अधिकारी विनोद यादव,चंद्रबलीराम,अभिलाष ,अंजनी श्रीवास्तव बोरिंगटेक्नीशियन ,स्वाति सिंह,चंचल रेड्डी मृत्युंजय सिंह आँकिक, योगेन्द्र तिवारी मुन्ना समेत सैकड़ो अन्य उपस्थित रहे।