सुनील बाजपेई
कानपुर। दिल्ली से महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी इसके फलस्वरूप 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,जिनमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा कानपुर इलाहाबाद हाईवे पर महाराजपुर थाना क्षेत्र के रूमा स्थित केआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने हुआ है। इसमें लगभग एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए।सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें शहर की काशीराम अस्पताल में भर्ती कराया है जहां चार लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। वहीं इस घटना की वजह के बारे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि चालक को नींद आने के कारण हादसा हुआ है। श्रद्धालुओं से भरी यह मिनी बस दिल्ली से महाकुंभ प्रयागराज जा रही थी। इसी दौरान वह खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी।