सुनील बाजपेई
कानपुर। जिन बेटियों को पालपोस कर बड़ा किया। जीवन भर की जमा पूंजी खर्च करके उनके लिए जीवन साथी का बंदोबस्त किया। उन्हीं बेटियों द्वारा दिए गए जवाब ने एक व्यक्ति को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया। यह घटना काका देव थाना क्षेत्र में हुई। जानकारी के मुताबिक पांडुनगर नहर पटरी किनारे बस्ती निवासी राजकुमार सोनकर (50) प्राइवेट नौकरी करते थे। घर में पत्नी ममता, दो बेटियां डॉली और मुस्कान हैंI पत्नी ममता ने मौके पर पहुंची पुलिस को बताया कि रात को पति की बेटियों से कहासुनी हो गई थी। जिस पर डाली और मुस्कान ने उनका काफी भला बुरा कहा था, जबकि पिता राजकुमार को यकीन था कि उसकी दोनों बेटियां उसे कोई जवाब नहीं देंगी। बेटियों द्वारा इस तरह से बेइज्जत किए जाने से आहत होकर ही राजकुमार आत्महत्या करने की धमकी देकर घर से निकल गए थे, लेकिन जब देर रात नहीं नहीं लौटे। उनका सभी जगह तलाश के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला। सुबह गुमशुदगी दर्ज कराने काकादेव थाने पहुंचे, जहां थाने में फोटो, पर्स और दस्तावेजों से पहचान की। घटना के बाद परिवार में कोहराम भी मचा हुआ है। पुलिस के अनुसार घटना की वजह पारिवारिक कलह ही है ,जिसकी जांच की जा रही है।