खरीदी केंद्र लालपुर में धान की 90000, तरई गांव धान खरीदी में 55 हजार एवं धनौली धान खरीदी में 88500 क्विंटल हुई खरीदी

धान की बिक्री करने पहुंचे भारी संख्या में किसान
स्लॉट बुकिंग के पश्चात हो रही आसानी से धान बिक्री

गौरेला। छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले के अंतर्गत धनौली, लालपुर एवं तरई गांव में धान खरीदी केंद्र बडख़रा में बेहतर व्यवस्थाएं मिलने से किसान प्रशन्न दिखे। सेवा सहकारी समिति मर्यादित में दिसंबर से धान खरीदी का कार्य शुरू हुआ है। धान खरीदी का चरण अब अंतिम चरणों में है और 15 जनवरी तक खरीदी केंद्र धनौली तराई गांव एवं लालपुर में अच्छी मात्रा में धान की खरीदी का कार्य हो चुका है। चर्चा के दौरान खरीदी केंद्र में उपस्थित कई किसानों ने बताया कि इस वर्ष अच्छी बारिश होने के कारण धान की बंपर पैदावार हुई है। जिसके चलते काफी संख्या में किसान धान बिक्री के लिए पंजीयन कराने के पश्चात अब स्लॉट की बुकिंग करके निर्धारित तिथि को धान की बिक्री करने के लिए पहुंच रहे हैं। किसानों का कहना था कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष धान खरीदी केंद्र में काफी बेहतर व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। जिससे किसान काफी प्रशन्न हैं। खरीदी केंद्र में आने वाले किसानों के लिए शुद्ध पेय जल की व्यवस्था भी माध्यम से बनाई गई है। इसके अलावा अच्छे से तौल हो और किसानों की धान जमा हो जाए इसके लिए भी व्यवस्थाएं बेहतर बनाई गई हैं। किसानों को धान तौल के बाद जमा होते ही उन्हें तत्काल रसीद दी जा रही है। खरीदी केंद्र के आसपास के गांवों के किसान यहां अपनी धान बिक्री करने के लिए लगातार आ रहे हैं। धान खरीदी केंद्र में किसानों की सुविधाओं का पर्याप्त ध्यान रखा गया है। जिससे उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े। किसानों को किसी तरह की दिक्कतें न हों इसके लिए सहायक समिति प्रबंधक धनौली श्री पैकरा प्रभारी सीताराम यादव तरई गांव में विकास मिश्रा एवं मिलन राठौर लालपुर में निरंजन राठौड़ प्रबंधक, मेदुका में विजय पांडे प्रबंधक एवं जहां उनकी टीम भी लगातार ध्यान दे रहे हैं। उनके द्वारा किसानों से सुझाव भी लिए जा रहे हैं। इस वर्ष खरीदी केंद्र में काफी बड़ा स्थान होने से किसानों को धान बिक्री करने में आसानी हो रही है।
ग्रामीणों को मिला रोजगार
धनौली, लालपुर ,मेडिक, तरई गांव में धन उपार्जन केंद्र में सैकड़ो मजदूर कार्य कर रहे हैं और उन्हें रोजगार मिला हुआ है जिससे उनके परिवार का भरण पोषण भी हो रहा है

Leave a Reply