नवादा(का. स.)नवादा नगर थाना क्षेत्र के भदौनी के शाह मोहल्ला निवासी शबनम खातून से साइबर ठगों ने इंद्रा आवास और आंगनबाड़ी में नौकरी के नाम पर पीड़िता से 6 बार मे जालसाजों ने कुल 57,000 रुपये की ठगी कर ली है।पीड़िता शबनम खातून ने बताया कि जालसाजों के द्वारा नवादा प्रखंड कार्यलय में कार्यरत कर्मी बन कर फोन किया और इंद्रा आवास और आंगन बाड़ी में नौकरी देने का प्रभोलन देकर मुझसे 6 बार मे कुल 57,000 रुपया की ठगी कर लिया है. जब पीड़िता को साइबर ठगों द्वारा ठगी का महसूस हुआ तो पीड़िता शबनम ने नगर थाना की पुलिस का दरवाजा खटखटाया है।