पटना में मां के हौसले ने बनाया बेटा को कनीय अभियंता

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ जिले के पालीगंज में मां के हौसले ने बेटा को कनीय अभियंता बना दिया। ज्ञात हो कि पटना जिले के पालीगंज नगर पंचायत निवासी कमलेश प्रसाद की पत्नी कलावती देवी ने विकास कुमार को जन्म दिया था। विकास के जन्म लिए मात्र तीन वर्ष ही हुआ था कि पिता कमलेश प्रसाद की निधन हो गया था। लेकिन विकास की मां कलावती हिम्मत नही हारी। अपनी देख रेख में विकास का पालन पोषण शुरू किया। बड़ा होकर विकास पालीगंज स्थित उच्च विद्यालय से मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा पास किया। उसके बाद मां कलावती देवी के प्रयास से सुपौल के राघोपुर स्थित राजकीय पोलटेक्निक से पोलटेक्निक की डिग्री प्राप्त किया। शिक्षण कार्य की अवधि में विकास ने होम ट्यूशन का भी सहारा लिया। वही आज विकास कुमार जल संसाधन विभाग में कनीय अभियंता के पद पर नियुक्ति पाई है। इस सफलता के लिए अपनी मां को श्रेय देते हुए बताया कि परिश्रम के आगे कोई भी कार्य असम्भव नही होता है। वही उन्होंने विद्यार्थियों को सन्देश देते हुए कहा कि परिस्थितियों का डटकर सामना करें तभी सफलता प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply