किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाने के मामले में कटनी प्रदेश के प्रथम 6 जिलों में शामिल

समाज जागरण

कटनी । किसानों के फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया संपादन के मामले में कटनी जिला प्रदेश के प्रथम 6 जिलों में शामिल है। जिले में अब तक 1लाख 46 हजार 935 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का कार्य संपादित किया जा चुका है। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने मंगलवार को राजस्व अधिकारियों को इस कार्य में और अधिक तेजी लाने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि किसानों की प्राथमिकता से फार्मर रजिस्ट्री कराया जाना सुनिश्चित हो।

     फार्मर आईडी

जिले में अब तक बने फार्मर आईडी में से कटनी नगर में 8 हजार 910 , स्लीमनाबाद तहसील में 16 हजार 176, बहोरीबंद तहसील में 23 हजार 560, कटनी ग्रामीण में 9 हजार 340 फार्मर आई डी बनाये जा चुके हैं। इसी प्रकार बरही तहसील में 15 हजार 562, विजयराघवगढ़ तहसील में 26 हजार 137,रीठी तहसील में 20 हजार 59,बडवारा तहसील में 14हजार 603 और ढीमरखेड़ा तहसील में अब तक 23 हजार 5 किसानों के फार्मर आई डी बनाये जा चुके हैं।

फार्मर आई डी के लाभ

फार्मर आई डी के तहत कृषकों को आसानी से केसीसी ऋण कम्प्यूटरीकृत प्रक्रिया के माध्यम से प्राप्त हो सके तथा हितग्राही मूलक योजनाओं का निर्धारण एवं सत्यापन की प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक कृषक भूस्वामी को एक यूनिक आईडी भारत सरकार द्वारा जनरेट कर प्रदान की जा रही है।

शासन द्वारा पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु फार्मर आई.डी का होना अनिवार्य किया गया है ।इस हेतु कलेक्टर श्री यादव ने समस्त पीएम किसान हितग्राहियों की फार्मर आई.डी बनाने हेतु कैम्प का आयोजन करने के दिशा-निर्देश कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने राजस्व अधिकारियों को दिए है।

कन्हवारा अग्रणी

कटनी जिले में फार्मर आई डी बनाने के मामले में नायब तहसीलदार शिवभूषण सिंह की निगरानी में कटनी नगर का राजस्व निरीक्षक मंडल कन्हवारा जिले में पहले स्थान पर है। यहां अब तक 5 हजार 65 फार्मर आईडी बनाई जा चुकी है। जबकि रीठी तहसील का बड़गांव तहसील फार्मर आईडी बनाने के मामले में जिले में अंतिम पायदान पर है।

Leave a Reply