*अधिवक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज होने से उद्वेलित जनपद के कई बार एसोसिएशन के अधिवक्ता आज भी न्यायिक कार्य से विरत रहे।
जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन को मामले के निस्तारण के लिए किया नामित।
*अधिवक्ता कल से न्यायिक कार्य करेंगे।
समाज जागरण नीरज कुमार पाण्डेय रोहनिया वाराणसी।
दिनांक 9 जुलाई मंगलवार को तहसील राजातालाब में घटी घटना एवं तहसील राजातालाब के पूर्व अध्यक्ष सर्वजीत भारद्वाज सहित चार अधिवक्ताओं के ऊपर दर्ज प्राथमिकी के विरोध का असर जिले के कई बारों में दिखा। तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा राजस्व बार एसोसिएशन बनारस एवं सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी ने भी संपूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। अधिवक्ताओं ने सेंट्रल बार के अध्यक्ष श्री मुरलीधर सिंह के नेतृत्व में सात सदस्यीय कमेटी गठित कर जिलाधिकारी से मिलने का निर्णय लिया। प्रतिनिधि मंडल में सेन्ट्रल बार के महामंत्री सुरेंद्र पांण्डेय, सेंट्रल बार के पूर्व महामंत्री संजय सिंह दाढ़ी, बनारस बार के वर्तमान महामंत्री कमलेश सिंह यादव ,तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह पूर्व अध्यक्ष छेदी यादव पूर्व अध्यक्ष सर्वजीत भारद्वाज वर्तमान महामंत्री नागेश उपाध्याय रहे। अधिवक्ताओं ने बताया कि जिलाधिकारी से वार्ता सार्थक रहा जिलाधिकारी ने प्रकरण के निस्तारण के लिए एडीएम प्रशासन को नामित कर दो दिन में मामले का निस्तारण करने के लिए आदेशित किया। अधिवक्तागण वाद कारियों के हित में दो दिवस के लिए कार्य पर लौटने के लिए सहमत हुए। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा पूर्व महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह नंदकिशोर सिंह आनंद कुमार मनोज कुमार सिंह रविंद्र कुमार वर्मा दीपक राय कान्हा सहित सैकड़ो अधिवक्ता रहे।