उमरिया —उमरिया जिले के जनपद पंचायत पाली में आज कालरी स्टेडियम में धूमधाम से मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत 134 जोड़ो का शुभ विवाह संपन्न कराते हुए परिणय सूत्र में बंधा गया । इस अवसर पर विधिवत हिन्दू रीति रिवाज से शुभ विवाह विद्वान पंडितों व्दारा संपन्न कराया गया । विधिवत आचमन से शुरू होकर सांगोपांग विधि से मंत्रोच्चार करते हुए हवन इत्यादि पुण्य कर्म करायें गये ।इस अवसर पर नगर पालिका परिषद पाली की अध्यक्ष सुश्री शकुंतला प्रधान, जनपद पंचायत के अध्यक्ष मनीष सिंह, उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह, जनपद सदस्य गण ,नगरपालिका परिषद पाली के उपाध्यक्ष राजेश पटेल, पार्षद गण भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता मिथलेश पयासी, जिले के कलेक्टर धरणेन्द जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, पाली अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टी आर नाग, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री बोहित के साथ जिले भर के अधिकारियों जनपद पंचायत पाली मुख्य कार्यपालन अधिकारी इस शुभ विवाह के , साक्षी बने जनपद पंचायत के कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में अथक परिश्रम करते देखे गए हैं ।
मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में आज सर्व प्रथम कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के व्दारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत जनपद पंचायत पाली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंअर कन्हाई एवं नगर पालिका परिषद पाली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह पेंन्दो के व्दारा किया गया । जनपद पंचायत के अध्यक्ष मनीष सिंह ने अपने उदबोधन में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में पधारे विवाहित जोड़ों के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी कन्या के पीले होने से रह न जाए इस लिए सरकार ने कन्या दान योजना चला कर पूरे प्रदेश में कन्याओं के विवाह कराने का अभियान चलाया जा रहा है उसी क्रम में आज यह कन्या दान विवाह का आयोजन किया गया है ।
नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सुश्री शकुंतला प्रधान ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आज जो लोग विवाह परिणय सूत्र में बंध रहे हैं , वह बडभागी है , जिनके विवाह के साक्षी इतने जन प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी बने । आज अत्यंत खुशी का अवसर है, जहां पर एक साथ इतने लोग परिणय सूत्र में बंधे ।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने इस अवसर पर मंगल कामनाएं अर्पित करते कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना हमारे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरू किया था ,वह अत्यंत संवेदनशील मुख्यमंत्री थे ,जब वह मुख्यमंत्री नहीं थे तब विदिशा सांसद के पद पर आसीन रहते हुए उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में कन्या दान योजना चला कर इसकी आधारशिला रखी थी,जब प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो इस योजना को पूरे प्रदेश में लागू कर इसका लाभ जन जन तक पहुंचाया । यह योजना विगत दो दशक से अनवरत रूप से चलायीं जा रही है ।
कन्या विवाह योजना में विधिवत पूजा आराधना करते हुए 134 लोगों को विवाह कराते हुए दम्पत्ति जीवन को शुरू करने के लिए सभी जोड़ों को 49 हजार रूपए का चेक माननीय अतिथियों के व्दारा वितरण किया गया । तत्पश्चात् कन्या पक्ष और वर पक्ष के लोगों, अतिथियों ने सादर स्वरूचि भोज ग्रहण करते हुए नव दम्पत्ति जीवन में प्रवेश करते हुए अपने मुकाम की ओर मुखातिब हो गये ।