जिला राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकारणी समिति की सम्पन्न हुई बैठक में शाहनवाज को जिताने का लिया प्रण:महानंद विभु

कहा अररिया मांगे शाहनवाज, अररिया का होगा चतुर्दिक विकास

फारबिसगंज ।

वर्तमान हालात में एमवाई के मजबूत समीकरण के कारण अररिया संसदीय सीट पर आरजेडी यहां काफी मजबूत स्थिति में है। बाप समीकरण का फोरन और अति पिछड़ा वोट का सिर्फ छौंका लग जाय तो शाहनवाज इस बार साढ़े तीन लाख से अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार को धूल चटा यहां से इंडिया गठबंधन का ध्वज फहराएंगे। युवा यहां का सांसद होगा।
लोकसभा चुनाव को लेकर जिला आरजेडी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बुलाई गई इस अहम बैठक की अध्यक्षता जहां जिला अध्यक्ष महानंद विभु ने की वहीं अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि “अररिया मांगे शाहनवाज , इस बार अति पिछड़ा देंगे उनको ताज”।
इस बैठक में भाग लेने वाले
अविनाश आनन्द प्रदेश उपाध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ राजद ने कहा कि वर्तमान हालात में मज़बूत एमवाई समीकरण के कारण आरजेडी की यहां काफी बोल्ड स्थिति है. हमें तन मन धन से देश की एकता, अखंडता, संप्रभुता की रक्षा एवम संविधान की सुरक्षा को लेकर अति पिछड़ा समाज इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार भाई शाहनवाज को जिताने का संकल्प ले लिया है।
बैठक में मनोज विश्वास जिला प्रधान महासचिव, रामनारायण विश्वास जिला प्रवक्ता, प्रदीप मंडल प्रखंड अध्यक्ष फारबिसगंज, धीरज कुमार नगर अध्यक्ष अति पिछड़ा अररिया , अमित भंडारी जिला सचिव अति पिछड़ा प्रकोष्ठ, नौशाद , दिलीप एवं काफी संख्या में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं अति पिछड़ा समाज के लोगों ने भाग लिया और सबों ने एक ही नारा दिया राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी शाहनवाज आलम जिताना है ।