लोककल्याण के साथ विकास को समर्पित है इस बजट में बिहार को विशेष पैकेज, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ बाढ़ से मिलेगी निजात- प्रदीप सिंह

समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है यह बजट- सांसद

नई दिल्ली।

लोकसभा में पेश वित्तीय वर्ष 2024-25 के आम बजट की प्रशंसा करते हुए अररिया से सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कहा कि देश की आम जनता के लिए यह बजट विकासमुखी होने के साथ सबको शक्ति प्रदान करने वाला है, सांसद ने उत्तर बिहार सहित प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए बिहार को दिए गए विशेष आर्थिक सहयोग देने के लिये देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया है | सांसद ने कहा कि इस आर्थिक पैकेज के जरिए कोशी- मेची परियोजना के तहत 11 हजार 500 करोड़ की राशि स्वीकृत हुआ है, जिससे कोशी – सीमांचल के लोगों को बाढ़ से मुक्ति मिलने के साथ किसानों के 2 लाख हेक्टेयर कृषि युक्त भूमि को सिंचाई का लाभ मिलेगा, वहीं पूर्णिया से पटना तक नया एस्प्रेस वे का निर्माण सिमांचल की जनता को प्रधानमंत्री मोदी जी की विशेष सौगात है |बिहार के लिए इस बजट में सड़क के लिए 26 हजार करोड़, पावर प्रोजेक्ट के लिए 21 हजार 400 करोड़, कोसी डेम सिचाई योजना में 11 लाख 500 करोड़ उत्तर बिहार के लिए बहुउपयोगी होगा । सांसद नर कहा कि यह दूरदर्शी बजट सर्व-स्पर्शी व सर्व-समावेशी होने के साथ गरीब, महिला, युवा एवं अन्नदाता वर्ग के कल्याण को चरितार्थ करने और उद्योग व अधोसंरचना को मजबूती प्रदान करने वाला है।