दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-द्वितीय अभय कुमार सिंह द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में माह फरवरी तक की प्रवर्तन कार्यवाहियों एवं जन जागरूकता हेतु किये गये कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी होली पर्व, ईद, नवरात्रि आदि के त्योहारों के अवसर पर अभिसूचना आधारित ठोस प्रवर्तन कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी के साथ संयुक्त टीम गठित कर विभिन्न बाजारों का गहन निरीक्षण करते हुये मानक के अनुरूप न पाये जाने वाले खाद्य पदार्थो को सीज करने व निर्माता, थोक विक्रेता से नमूना संग्रहित कर मिलावटी खाद्य पदार्थो पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया है। औषधि निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि संचालित थोक मेडिकल स्टोर पर फुटकर दवाओं की विक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने, विभिन्न बाजारों में संचालित मेडिकल स्टारों का नियमित निरीक्षण करते हुये जेनरिक ब्राण्डेड औषधियों का नमूना संग्रहित कर नकली एवं अधोमानक औषधियों के विक्री पर प्रभावी रोकथाम किया जाये। जिलाधिकारी ने एजेण्डावार समीक्षा की जिसमें सम्बन्धित अधिकारी बैठक में तैयारी के साथ नही आये थे जिस पर सम्बन्धित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी और निर्देशित किया कि अगली बैठक में तैयारी के साथ आये और निर्देशित किया कि खाद्य सुरक्षा के सम्बन्ध में जन जागरूकता हेतु पम्पलेट्स छपवाकर प्रचार प्रसार किया जाये। तीन महीने का माइक्रो प्लान बनाकर खाद्य पदार्थो की सैम्पलिंग, मेडिकल स्टोर पर दवाओं की सैम्पलिंग अभियान चलाकर किया जाये और जो भी कार्यवाही की जाये उसे समय-समय पर अवगत कराते रहे। संस्था के रजिस्ट्रेशन शत् प्रतिशत कराया जाये, जो भी पुराने केस लम्बित है उसका निस्तारण किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, ईओ नगर पालिका राकेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार शर्मा, समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण, व्यापार संगठन से मो0 अनाम आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।
Like this:
Like Loading...