India women vs Ireland Women LIVE Score: दूसरे वनडे मैच में पावरप्ले भारत के नाम

इंडिया और आयरलैंड की महिला टीमों के बीच आज दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। भारतीय टीम ने अपना स्कोर 100 पार कर लिया है।

इंडिया और आयरलैंड की महिला टीमों के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का आज दूसरा मैच है। आज यानी रविवार 12 जनवरी को सीरीज का दूसरा वनडे मैच राजकोट में खेला जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने जीता था। ऐसे में स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। भारत की बल्लेबाजी जारी है।
पहले 10 ओवर का पावरप्ले पूरी तरह से भारत के नाम रहा। स्मृति मंधाना और रावल ने 75 रन पहले 10 ओवर में जोड़े और टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। टीम इंडिया का स्कोर दूसरे वनडे मैच में आयरलैंड के खिलाफ 100 के पार हो गया है। स्मृति मंधाना ने फिफ्टी पूरी कर ली है।

भारत की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतीक रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसब्निस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सायली सतघरे, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा और टिटास साधु

आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन: सारा फोर्ब्स, गैबी लुईस (कप्तान), ओरला प्रेंडरगैस्ट, लॉरा डेलानी, लीह पॉल, कूल्टर रीली (विकेट कीपर), अर्लीन केली, एवा कैनिंग, जॉर्जिना डेम्पसी, फ्रेया सार्जेंट और अलाना डेलजेल

Leave a Reply