पुर्तगाल मे भारतीय दुतावास के सामने पाकिस्तान ने किया कार्यरतापूर्ण विरोध प्रदर्शन।

समाज जागरण

नई दिल्ली/पुर्तगाल। पुर्तगाल स्थित भारतीय दुतावास ने पुर्तगाल सरकार को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए धन्यवाद दिया है। दुतावास से किए गए टवीट मे पाकिस्तान के द्वारा भारतीय दुतावास के सामने कार्यरतापूर्ण प्रदर्शन करने की जिक्र किया गया है। इसके साथ ही दुतावास ने भारत के द्वारा आपरेशन सिंदूर के साथ उचित जबाब देने के बात भी कही गई है। दुतावास ने कहा है कि भारत ऐसे किसी भी उकसावे से नही डरेगा क्योंकि हमारा संकल्प अडिग है। सोर्स भारतीय दुतावास एएनआई।

Leave a Reply