भारतीय महापुरुष, ऋषि मुनि छात्रों के लिए आदर्श-धर्मेंद्र सिंह

डॉ राम मनोहर लोहियासमाज जागरण विनीत कुमार सिंह राजातालाब.वाराणसी महाविद्यालय भैरव तालाब में संगोष्ठी को किया संबोधित
भैरवतालाब स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय महापुरुष अपार मेधा और ज्ञान के धनी होने के बावजूद भारतीय संस्कार और पद्धति को नहीं त्यागे।कहा कि संस्कार नैतिकता सच्चाई और चरित्र निर्माण के लिए भारत संपूर्ण विश्व में जाना जाता है। इसी मार्ग पर छात्र छात्राओं को चलकर भारत का निर्माण करने का संकल्प लेना चाहिए। वे डॉ राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय भैरव तालाब में भारतीय मनीषी परंपरा और वर्तमान परिवेश विषयक संगोष्ठी में अपने विचार प्रस्तुत कर रहे थे। संगोष्ठी को प्राचार्य डॉ.आशुतोष कुमार , तथा प्रबंधक तोयज सिंह ने भी संबोधित किया। दोनों वक्ताओं ने भारतीय महापुरुषों के वैचारिकी पर प्रकाश डाला।


मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेंद्र राय को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संगोष्ठी के समापन पर उन्होंने छात्र छात्राओं को प्रदेश सरकार की ओर से मिलने वाला स्मार्टफोन भी दिया या।
संगोष्ठी और उसके उपरांत स्मार्टफोन वितरण समारोह में विद्यालय के शिक्षक और छात्र भारी संख्या में उपस्थित रहे। इस दौरान डॉ नरेंद्र नारायण राय, विक्रम पटेल, बैजनाथ पटेल, डॉ.रणधीर सिंह, डॉ.कृपाशंकर पाठक ,डॉ .धर्मेंद्र श्रीवास्तव ,डॉ. अविनाश राय, डॉ शशि कला पाठक, डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव, डॉ. सुनील दुबे, डॉ दीपक मिश्रा आदि उपस्थित थे।