किसानों को दी गयी खरीफ फसल की जानकारी

मनोज कुमार रोहतास ब्यूरो,दैनिक समाज जागरण

रोहतास जिला स्थित संझौली प्रखंड स्थित ई-किसान भवन प्रांगण में बुधवार की प्रखंड स्तरीय रबि फसल कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कई किसान शामिल हुए। उद्घाटन केवीके कृषि विज्ञानिक शोभा रानी,बीडीओ प्रभा कुमारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मधुरेन्द्र कुमार,एडीएओ रसायन नईम नूरानी,बीपीआरओ श्वेता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अधिकारियों ने जलवायु परिवर्तन, जैविक खेती,समेकित कृषि प्रणाली, मिट्टी जांच,उद्यान से संबंधित योजनाओं व बीज वितरण पर विस्तृत चर्चा किया। रवि फसल के तकनीकी तथा बुआई से लेकर गेहूं,चना,मसूर व सरसों आदि कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी गयी। फसल अवशेष नहीं जलाने जीरो टिलेज व हैप्पी सीडर से गेहूं की बुआई पर विशेष बल दिया। फसल खेती से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण तथा कीट पतवार के बारे में किसानों को सुझाव दीए गए। मौके पर बीसीओ माजिद अंसारी,बीएसओ दीपक कुमार दीपांकर,कृषि समवन्यक अखिलेश कुमार,सहायक तकनीकी प्रबंधक अर्चना कुमारी सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply