नबीनगर में पं धीरेन्द्र शास्त्री की हनुमत कथा को लेकर किया स्थल निरीक्षण

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) बिहार के औरंगाबाद जिला के नबीनगर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर महराज जी का हनुमत कथा आयोजन को लेकर उनके शिष्य सुदर्शनाचार्य जी महराज के साथ एक बैठक आयोजित किया गया।पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के शिष्य सुदर्शनाचार्य जी महाराज नबीनगर में आकर बागेश्वर महाराज की कथा को लेकर स्थल का निरीक्षण किया।धीरेन्द्र शास्त्री के कथा करवाने के आयोजक ने बताया कि स्थल का चयन लगभग तय हो चुका है । सुदर्शनाचार्य महराज जी ने बताया कि बागेश्वर महराज की हनुमंत कथा पांच दिवसीय होने की संभावना है जिसमें दिव्य दरबार भी लगाया जायेगा।उन्होंने बताया कि कथा की संभावित तिथि 18 फरवरी से 20 मार्च 2026 के बीच होने की संभावना है।बीच में पुनः आकर सभी लोगो को सूचना दिया जायेगा एवं एक वृहद बैठक किया जायेगा।वहीं अगली बैठक में कथा का तिथि और स्थान का घोषणा किया जाएगा। मौके पर मुकेश कुमार सिंह,विजय सिंह,अजय कुमार चौबे,धनंजय कुमार सिंह,तिरपुरारी सिंह ,सुरेंद्र सिंह,सुरेश सोनी,धीरेंद्र कुमार सिंह,प्रदीप कुमार,पवन सोनी,नितिन कुमार,नवीन सोनी,संजीत कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply