गरीब का मकान तोड़कर कब्ज़ा करने वालों पर कार्यवाही के दिए गए निर्देश,जनसुनवाई की हुई शुरुआत

समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो

बालाघाट।(19 जून )लोकसभा निर्वाचन समाप्ति के बाद अब पुनः जनसुनवाई प्रारम्भ हो गई है।मंगलवार को कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में 52 आवेदनों की जनसुनवाई हुई।जनसुनवाई में धापेवाड़ा की बट्टूबाई ने बताया कि वर्ष 2023 के आखरी माह में जंगली जानवर के हमले में उनके पति प्रतापसिंह उइके की मृत्यु हो गई है। परंतु वन विभाग द्वारा अब तक आर्थिक सहायता प्रदान नही की गई है। कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने महिला को सोफे पर बिठाया और उनके समाने ही रेंजर से इस मामले में जानकारी ली। इनके बाद उन्होंने लामता के परियोजना अधिकारी से फोन पर चर्चा की। कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने कहा कि पीएम रिपोर्ट और थाने की रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण तैयार करें। यदि आवश्यकता समझे तो पंचनामे का आंकलन कर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
इसी तरह एक अन्य आवेदन पर एसडीएम गोपाल सोनी ने टेकाड़ी पटवारी को मौके पर जांच करने के निर्देश दिए। टेकाड़ी के डिलचंद घुडन ने आवेदन में बताया कि उनके खेत में जबरन किसी व्यक्ति द्वारा मकान बना रहे है। साथ ही विवाद की स्थिति पैदा हो गई है। एसडीएम ने व्हाट्सअप पर आवेदन भेजकर कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए।

मकान तोड़कर दबंगो ने किया कब्ज़ा

जनसुनवाई में लांजी में बिसोनी के कमलेश तुलाराम भीमटे ने आवेदन में बताया कि दीपक तरारी ने व अन्य व्यक्ति द्वारा उनका मकान तोड़कर जबरन कब्जा कर लिया था। जिसकी शिकायत थाने में करने करने के बाद एसडीएम लांजी द्वारा उनके पक्ष में आदेशित किया गया। परंतु इसके बावजूद तहसीलदार द्वारा बेदखली नही किया गया है,इस पर जनसुनवाई कर रहे एडीएम जीएस धुर्वे ने लांजी एसडीएम को कॉल कर निर्देश दिए कि आपके आदेश का पालन तहसीलदार द्वारा नही किया गया है।आदेश का पालन कराने के लिए तहसीलदार को निर्देशित करें।