नोएडा सेक्टर 47 सेन्ट्रल पार्क मे मनाया जायेगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारतीय योग संस्थान के पांचो जिला होंगे शामिल

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा: भारतीय योग संस्थान के तत्वावधान मे नोएडा सेक्टर 47 स्थित सेन्ट्रल पार्क मे मनायी जायेगी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस। हर वर्ष के भांति इस बार इस योग दिवस समारोह मे पांचो जिले से योग साधक इस समारोह मे होंगे शामिल। इस बार के योग दिवस मे अर्थराइटिस और जोड़ों के दर्द पर विशेष चर्चा, डॉक्टर वेद प्रकाश राठी के द्वारा की जायेगी।

भारतीय योग संस्थान के सोशल मिडिया ग्रुप से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बर वर्ष की भांति इस बार भी भारतीय योग संस्थान अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारी मे जुटी है। हालांकि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारी तो लगभग एक महीने पूरे से ही जारी है, जिसमे विभिन्न सेक्टरों तथा पार्कों मे योग साधकों के द्वारा विशेष योग शिविर संचालन किए जा रहे है। लेकिन समारोह मे नोएडा के पांचो जिला जो कि भारतीय संस्थान ने गठन किए है मिलकर योगाभ्यास करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विशेषज्ञों के द्वारा अर्थराइटिस और जोड़ों के दर्द पर विशेष चर्चा, जो कि डॉक्टर वेद प्रकाश राठी के द्वारा की जायेगी।

भारती योग संस्थान ने संस्थान ने सभी योग साधकों से निवेदन किया है कि कार्यक्रम मे ज्यादा से ज्यादा पहुँचे। अपने परिवार के साथ -साथ अपने पड़ोसी रिस्तेदारों को भी इस कार्यक्रम मे शामिल करवाकर पुण्य के भागीदार बने। कार्यक्रम 5 बजकर 20 मिनट योगाभ्यास का प्रारंभ होगा जो कि 7 बजे तक चलेगा। गर्मी को देखते हुए संस्थान ने आग्रह किया है कि अपने साथ एक बोतल पानी अवश्य लाएँ जिससे कि आपको सुविधा होगा।

बताते चले कि भारतीय योग संस्थान जीओ और जीवन दो के अपने स्लोगन के साथ लगातार लोगों मे योग के प्रति जागरुकता लाने की प्रयास के तहत दुनिया के 100 से अधिक देशों मे योग कक्षा की संचालन करती है। अगर हम नोएडा की बात करे तो नोएडा के विभिन्न सेक्टरों तथा पार्को मे निशुल्क योग कक्षा का संचालन संस्थान के द्वारा किए जा रहे है। इसके अलावा संस्थान के द्वारा मासिक पत्रिका योग मंजरी का प्रकाशन की जाती है जो कि योग एवं आयुर्वेद के जानकारी से भरे होते है। इसके माध्यम से भी लोगों मे योग के प्रति चेतना जगाने का काम संस्थान करती है।