नेत्र कुंभ प्रयागराज में लोगों की सेवा करना सौभाग्य की बात: सौरभ कांत पति तिवारी

सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी।
दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन एवं सक्षम संस्था के जनपद सोनभद्र के सचिव सौरभ कांत पति तिवारी प्रयागराज के संगम में सक्षम संस्था द्वारा आयोजित नेत्र कुंभ में अपनी सेवा दे रहे हैं। बता दें कि आरएसएस के प्रकल्प सक्षम के द्वारा पांच लाख लोगों का नेत्र परीक्षण कर चश्मा वितरण करने का लक्ष्य है। जिसमें काशी प्रांत की तरफ से जनपद सोनभद्र के सचिव सौरभ कांत पति तिवारी, युवा प्रमुख पार्थ सारथी किरीट एंव प्रचार-प्रसार प्रमुख आर्यन तिवारी ने नेत्र कुंभ में आए हुए लोगों का रजिस्ट्रेशन करवाने, आंख जांच करवाने एवं आवश्यकता अनुसार चश्मा वितरण करवाने में अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं। खास तौर पर दुर दराज से आए बुजुर्गों पर उनका विशेष ध्यान रहता है उनके लिए वह जल सेवा भी करते हैं।बता दें कि जनपद सोनभद्र के युवाओं के प्रेरणास्रोत सौरभ जनपद में भी बहुत ही सेवा का कार्य कर चुके हैं। जिला अध्यक्ष प्रोफेसर संजय चतुर्वेदी के साथ सक्षम संस्था से जुड़कर सक्षम का काम देख रहे हैँ। भारत देश का सबसे बड़ा कार्यक्रम नेत्र कुंभ में अपनी भागीदारी निभाकर जनपद सोनभद्र का नाम रोशन कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में पूरे देश भर के सभी राज्यों से आये स्वयंसेवक अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां तक की संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने भी नेत्र कुम्भ मे भ्रमण कर व्यवस्था की जानकारी ली। और सेवा कार्य मे लगे कार्यकर्ताओ की तारीफ कर हौंसला बढ़ाया। देश के कोने-कोने से लोग पहुंचकर नेत्र कुंभ का लाभ ले रहे हैं और स्वयं सेवको के व्यवहार से प्रभावित होकर अन्य लोगों को भी इस सुविधा का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रहे है।इस नेत्र कुम्भ में जिन लोगों के आंखों की ऑपरेशन की आवश्यकता है उनकी निशुल्क ऑपरेशन करने की भी व्यवस्था की गई है। कुल मिलाकर नेत्र कुंभ में आंखों से संबंधित सभी बीमारियों का इलाज करने का सफल प्रयास किया जा रहा है। खास तौर पर देश के जाने माने आंखों के अस्पताल शंकर नेत्रालय के कुशल नेत्र चिकित्सकों के साथ-साथ देश के जाने-माने सभी अस्पतालों के डॉक्टर यहां पर उपलब्ध हैं और जो भी दवाएं एवं चश्मा लोगों तक पहुंचाया जा रहा है वह सभी ब्रांडेड हैं और उनका अच्छा फायदा भी है। सौरभ ने बताया कि इस नेत्र कुम्भ में शामिल होकर उन्हें बहुत ही अच्छा लग रहा है और उन्होंने कहा कि वह बहुत ही भाग्यशाली हैं कि सक्षम ने उन्हें यह अवसर प्रदान किया।जिससे वह बुजुर्गों दिव्यांगजन, महिलाओं एवं जरूरतमंदों की मदद कर पा रहे हैं। उन्होंने कहाँ की संघ का नारा है नर सेवा नारायण सेवा उसको चरितार्थ करने का टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह इस नेत्र कुंभ के कार्यक्रम से इतने प्रभावित हुए हैं कि जनपद सोनभद्र के हर गांव में अभियान चलाकर दिव्यांग जनों को चिन्हित कर उनको बेहतर सुविधा मुहैया करवाने की पुरजोर कोशिश करेंगे और अन्य लोगों को भी सक्षम संस्था से जोड़कर लोगों को सेवा के लिए प्रेरित करेंगे।जनपद सोनभद्र की तरफ से नेत्र कुंभ में सौरभ कांत पति तिवारी, पार्थ सारथी किरीट एवं आर्यन तिवारी ने सात दिन की सेवा की।

Leave a Reply