मानसिकता मे परिवर्तन के बिना स्वच्छता का परिकल्पना करना बेकार है।

विवेक से करे काम तो गंदगी से निजात मिलेगा

दैनिक समाज जागरण संवाद दाता फतेहपुर विपुल गोस्वामी
फतेहपुर प्रखंड के अंतर्गत सिमलाडंगाल पंचायत के जोरडीहा गांव में इन दिनो घरेलू उपयोग पानी सड़क पर निकासी करने से सड़क गंदगी का ढेर बनते जा रहा है । बताते चलें कि प्रशासन की पहल से यह सड़क साफ सुथरा हो गया था ,पर कुछ दिनों से फिर से पानी निकासी की वजह से स्वच्छता पर प्रश्न लाकर खड़ा कर दिया है। उक्त सड़क से होते हुए स्कूली छात्र छात्राएं के अलावा प्रखंड मुख्यालय को लोगों का आना जाना लगा रहता है ।

छोटा मार्केट फतेहपुर भी लोगों का अक्सर अपनी जरूरतों के सामान लेने के लिए उक्त सड़क से होकर जाना पड़ता है ।नवम तथा दशम के छात्र व छात्राओ को पठन-पाठन के लिए भी उक्त सड़क से रोजाना आना जाना पड़ता है। बुद्धिजीवियों का कहना है, कि एक तो सरकार स्वच्छता के लिए क्या क्या नहीं किये, पर इन लोगों का आंख खुली नहीं। स्थानीय लोगों का राय है कि प्रशासन के पहल से ही गंदगी युक्त सड़क पानी से लोगों को निजात मिल सकता है ।लोगों का यह भी कहना कि भारत को स्वाधीनता मिले हुए कई दशक हो गया है, मगर लोगों की मानसिकता मे कोई फर्क नही दिखाई पड़ती है ।आए दिन ऐसा स्थिति रहा तो ये सड़क में पानी और गंदगी में तब्दील हो जाएगा लोगों को आर पार होना बहुत ही मुश्किल होगा।