गुजारा करना बहुत मुश्किल। अनाज मंडी में काम बंद, धरने पर बैठे मजदूर ।

दैनिक समाज जागरण/(सुरेश जोरासिया)

कालांवाली।। कालांवाली में आज शनिवार को अनाज मंडी के मजदूरों  को काम ना मिलने को लेकर मजदूर धरने पर बैठ गऐ l क्योंकि स्थानीय मजदूरों को धान की फसल में काम नही मिल रहा है और आढ़ती, शैलर संचालक यूपी बिहार की लेबर से काम करवा रहे है और मंडी के स्थाई मजदूरों को काम नही मिल रहा है। मंडी मजदूरों ने बाहर की लेबर को काम से हटाकर मंडी के बाहर धरने पर बैठ गऐ और नारेबाजी की। मजूदर नेता मुकेश कुमार, केवल सिंह, सुखदेव डाबला आदि ने कहा कि मजदूरों ने आढ़तीयों से उधार रूपये लिए हुऐ है और अब उन्हें काम नही मिल रहा है तो वो उधार के रूपये कैसे उतारेगें। मजूदरों ने कहा कि काम ना मिलने पर उन्हें परिवार का गुजारा करना बहुत ही मुश्किल हो रहा है।

मूजदरो के परिवार भूखे मरने की कगार पर है और कालांवाली में धान की फसल बिना साफ सफाई करे सरकार को सरेआम बैग भरे जा रहा है और सरकार किसानों को चूना लगाया जा रहा है। गौर करने वाली बात है कि प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार ने शुक्रवार को कालांवाली अनाज मंडी में मार्केट कमेटी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली और जिला की सभी मंडियों में फसल की आवक, उठान कार्य, सुविधाओं की बारीकी से समीक्षा की गई। प्रधान सचिव के सम्मुख मंडी मजदूरो ने अपनी बात रखी। जिस पर उन्होंने मजदूरो को आश्वासन दिया कि वहीं मीडिया के सामने भी कहा था कि मजूदरों की बात ठीक है उसका समाधान किया जाऐगा और जिला उपायुक्त व मार्केट कमेटी की सचिव को आदेश भी दिए गऐ । लेकिन उनके आदेशों के बाद भी मजदूरों को काम नही मिला है। अपने परिवार का पालन पोषन को लेकर मजदूर चिंतित मै