
समाज जागरण सवादाता दीपक कुमार प्रखंड छत्तरपुर
छतरपुर में मनाया गया, शिवगुरु चर्चा के प्रणेता हरेंद्र भैया की पुण्यतिथि
छतरपुर: शिवगुरु चर्चा के प्रणेता श्रधेय हरेंद्र भैया की पुण्यतिथि छतरपुर के खाटीन गांव में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम स्थल पर भक्तिरस की रसधार बहती नज़र आई। शिवगुरु चर्चा को फलक पर ले जाने वाले खाटीन निवासी चन्द्रदेव पासवान के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विशाल शिव गुरु चर्चा का आयोजन खाटीन गांव के फुलवाबाड़ी में किया गया। स्थानीय कलाकारों उमेश राम, उपेंद्र कुमार, राजू, विपिन ने अपने संगीत से लोगों का मन मोह लिया। महिलाओं ने भक्ति गीतों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। खाटीन में आयोजित शिव चर्चा में झारखण्ड बिहार से हज़ारो की संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए। चन्द्रदेव पासवान ने महादेव का आह्वान करते हुए कहा कि शिव सब का भला करते हैं, चराचर जगत के वही रचयिता और संहारकर्ता भी हैं इसलिए उनके नाममात्र लेने से ही इंसान दुःखों से पार पा जाता है। वहीं शिवगुरु चर्चा में शामिल हुए सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद गुप्ता चुनमून ने भी भगवान शिव और हरेंद्र भैया का आशीर्वाद ग्रहण करते हुए शिवचर्चा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिव सबके गुरु हैं, शिव को मानने वाला जन्म और मृत्यु के बंधनों से मुक्त हो जाते हैं अरविंद ने उपस्थित मातृशक्ति महिला पुरुषों से आह्वान किया की वे भगवान शिव के सिद्धान्तों को अपना कर छतरपुर से भ्रष्टाचार का खात्मा और छतरपुर का नवसृजन करें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में, गुड्डू सिंह, शांति देवी, गुड्डन सिंह, चंद्रमा देवी, पूजा देवी, अंजली देवी, मंजू देवी, किसमतिया देवी, सुनिता देवी सहित कई लोगों ने अपना योगदान दिया।