जगन्नाथ धाम मंदिर सिलवार और आसपास पर्यटक स्थल के रूप में होगा विकसित*

मिंटू कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण

हजारीबाग सदर ।  धर्मस्थल ,प्राकृतिक सुंदरता का और मनमोहन वातावरण का संगम है जगन्नाथ धाम मंदिर ।                   2024 के दिसंबर महीने में हजारीबाग जिले में 13 पर्यटक स्थलों को अधिसूचित किया गया । जिसमें जगन्नाथ धाम मंदिर सिलवार भी शामिल है। अधिसूचित सभी पर्यटक स्थलों का विकास और सुंदरीकरण करने की योजना 2025 से शुरू करने की संभावना है । पर्यटक स्थल में सुलभ शौचालय, जगह-जगह पर पेयजल व्यवस्था, बिजली तथा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सजाना है , बच्चों को खेलने के लिए पार्क का निर्माण इत्यादि की व्यवस्था होना  है ।                                          यूं तो उत्तरी छोटा नागपुर मुख्यालय हजारीबाग में राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर के कई पर्यटक स्थल है जिसमें हजारीबाग नेशनल पार्क, बरकट्ठा का सूर्यकुंड है । पर्यटक स्थलों में मेगालिथ साइट बड़कागांव, इसको गुफा, कन्हरी हिल, पद्मा का किला, बुढ़वा महादेव मंदिर बड़कागांव पहले से अधिसूचित है ।                                जगन्नाथ धाम मंदिर सिलवार को पर्यटक स्थल बनाने की मांग बहुत पहले से की जा रही थी जो अब उपायुक्त हजारीबाग नैंसी सहाय के प्रयास से धरातल पर उतरा । जगन्नाथ धाम मंदिर सिलवार समेत सभी अधिसूचित पर्यटक स्थलों को अधिसूचित करने में उपायुक्त महोदया नैंसी सहाय का बड़ा योगदान है ।          हजारीबाग जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर हजारीबाग विष्णुगढ़ बगोदर मार्ग पर स्थित सिलवार जगन्नाथ धाम मंदिर के साथ कयी प्राकृतिक स्थल का खूबसूरती का संगम है। यहां पर एक तरफ ब्रिटिश राज के जमाने का सुरक्षा के लिए बने पहाड़ पर सैनिक टावर है, तो दूसरी ओर यहां रथयात्रा में बड़ा मेला का आयोजन होता है। भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र, और बहन सुभद्रा का भव्य मंदिर है । जो देखने में बहुत ही सुंदर और आकर्षक है। यहां श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है  । इसी से सटा हुआ मौसी बाड़ी है जहां पर पहाड़ के ऊपर मंदिर बनाया गया है। सुंदर सिढियों से सजा जगन्नाथ धाम मंदिर को देखने और भगवान जगन्नाथ की पूजा के लिए श्रद्धालु आते रहते हैं ।

Leave a Reply