जैन मेले में बच्चों ने बनाए शानदार मॉडल

जैन मेले में बच्चों ने विज्ञान के आकर्षक मॉडल सजाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में जैन युवा क्लब रजि. द्वारा आयोजित जैन मेला 2024 में आज बच्चों ने विज्ञान के आकर्षक मॉडल सजाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के मॉडल की उपस्थित लोगों का ध्यान अपनी ओर खीचा। सभी उपस्थित माननीय गणमान्य लोगों ने बच्चों द्वारा बनाए गए मामलों की तारीफ की।

संस्था के संयोजक गौरव जैन ने कहा कि इस प्रकार के मॉडल बनाने से बच्चों में छिपी प्रतिभा में निखार आता है। बच्चों ने विज्ञान के आकर्षक मॉडल सजाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कई मॉडल से बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। निर्णायक मंडल ने सबसे अच्छा मॉडल बनाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सतीश जैन, संयोजक गौरव जैन, महामंत्री रवि जैन, कोषाध्यक्ष राहुल जैन व मेला मंत्री दीपक जैन सहित क्लब के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply