समाज जागरण
जयसिंहनगर
कमिश्नर शहडोल श्रीमान बी. एस. जामोद एवम कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी शहडोल श्री तरुण भटनागर के निर्देशन पर व सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश जैन के मार्गदर्शन पर जयसिंहनगर जनपद पंचायत के सीईओ श्री अशोक मरावी जी के नेतृत्व पर लोकसभा चुनाव 2024 मतदान दिवस 19 अप्रैल को द्रष्टिगत रखते हुए ग्राम पंचायत झिरिया के ग्राम पेडरा पर स्थानीय आम मतदाताओ को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए रैली व आम सभा कार्यक्रम आयोजन करके जनजागरण किया गया एवम जनपद पंचायत के सीईओ जी ने अपना जन्मदिन गांव के मतदाताओं के बीच मनाकर शत प्रतिशत मतदान की अपील किया गया, उक्त कार्यक्रम में उपस्थित जनपद पंचायत के पेसा ब्लॉक समन्वयक श्री शारदा मौर्य व जनपद स्टाफ सहित ग्राम पंचायतों के सरपंच , सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पेसा मोबिलाइजर, आगनबोी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता व अन्य समाज सेवी सहित समस्त मतदाता उपस्थित थे, आम सभा को सम्बन्धित करके सीईओ जनपद के द्वारा ग्रामीण मतदाताओं को बिना किसी प्रलोभन व भय से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की गई।