ब्यूरो चीफ़ विजय कुमार अग्रहरी। दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में संबिधान एवं लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीया शिवकन्या कुशवाहा जी की अगुआई में भाईचारा बनाओ यात्रा सोनभद्र पहुँची यात्रा का जनपद के सुकृत में कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० शिवकन्या कुशवाहा जी को माला पहनाकर कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया।
आगे मधुपुर सब्जी मंडी में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० शिवकन्या कुशवाहा जी ने कहा कि जिस संबिधान की बदौलत बहुजन समाज सुरक्षित है एवं अपने हक अधिकारों को प्राप्त करता है उसकी सुरक्षा व मजबूती प्रदान करने के लिए भाईचारा बनाओ यात्रा 07 जनवरी 2025 से निकली है जिसका विभिन्न जनपदों से होकर सोनभद्र पहुचने पर बहुजन समाज ने जिस गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है जिससे यह प्रतीत होता है कि बहुजन समाज संबिधान के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ बर्दास्त नही करेगा जन अधिकार पार्टी यात्रा के माध्यम से बहुजन समाज को संबिधान के महत्व से अवगत कराते हुए बताया कि बाबा साहब डा0 भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखे गए संबिधान से कुछ लोगो के पेट मे लगातार दर्द हो रहा है उनकी चाहत है कि बहुजन समाज उनकी गुलामी करे जिसकी इजाजत भारतीय संबिधान नही देता जन अधिकार पार्टी की चाहत है कि बाबा साहब द्वारा लिखित सम्बिधान पूर्ण रूप से लागू हो जिससे सम्बिधान का राज स्थापित हो सके ताकि समाज के अंतिम ब्यक्ति के होठो पर मुस्कान दिख सके ।
लोकसभा रावर्ट्सगंज के मा0 सांसद श्री छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि जन अधिकार पार्टी चाहती है कि देश मे जाती जनगणना कराकर जीवन के प्रत्येक क्षेत्रो में संख्या के अनुपात में लोगो की हिस्सेदारी सुनिश्चित किया जाए जिससे हर जाति समाज के लोगो को उनका हिस्सा प्राप्त हो सके ।
चन्द्रशेन पाल प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सम्बिधान के मंशा के अनुरूप सबको शिक्षा एक समान गरीब हो या हो धनवान नीति को लागू किया जाए जिससे गरीब का भी बेटा डीएम, एसपी, डॉक्टर , इंजीनियर, मास्टर, वकील बन सके ताकि समाज मे समरसता कायम हो सके ।
यात्रा का लोहरा नहर, तेंदू नहर, धुरिया माइनर, कबरी, बेलखुरी, चतरा, काशीपुरा नहर, गुरौटी, बजरा, नाको गेट, खलियारी सहित अनेको जगहों पर कार्यकर्ताओ एवं समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।
यात्रा में राष्ट्रीय महासचिव लाखन राज पासी, प्रदेश प्रमुख महासचिव डा0 भागीरथी सिंह मौर्य, वाराणसी मण्डल प्रभारी सुमन्त सिंह मौर्य, सोनभद्र जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य जिला पंचायत सदस्य उषा भारतीय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामचरित्तर सोनकर,
जिला उपाध्यक्ष अजित भारतीय, जिला महासचिव रविरंजन शाक्य, जिला कोषाध्यक्ष मंगला प्रसाद मौर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष रामलोचन राम, प्रदेश महासचिव दिनेश वर्मा, प्रदेश सचिव कन्हैया सिंह कुशवाहा, प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ रानी सिंह, मण्डल प्रभारी महिला प्रकोष्ठ कीरन कुशवाहा, कुसुम मौर्य, गुलाब मौर्य, रामनारायण प्रजापति , केशनाथ, सुख्खू मौर्य, लक्ष्मण सिंह, बलिराम प्रधान, राजेन्द्र पनिका, अनुरुद्ध सिंह, निरंजन कुमार, गिरजा प्रसाद, कृष्ण कुमार, चन्द्रमा सिंह सहित अनेको गाङियों से सैकङो लोग साथ साथ चल रहे थे।