
*
दैनिक समाज जागरण संवाददाता पप्पू कुमार
गया के गांधी मैदान के मंडप में जन अधिकार युवा परिषद का एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक का अध्यक्षता प्रदेश उपा अध्यक्ष गोपाल प्रसाद यादव जी कर रहे थे, और आईटी सेल एवं सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष अरविन्द यादव, जन अधिकार युवा परिषद के जिला अध्यक्ष संतोष लाल यादव जी ने गया जिला के दर्जनों प्रखंड अध्यक्ष का मनोनयन किया, साथ ही साथ आगामी सितंबर महीने में जन अधिकार पार्टी का मंथन स्विर का आयोजन किया गया बोधगया में उसपे भी चर्चा किया गया, आदरनीय पप्पू यादव जी भी मंथन शिवीर में मौजुद रहेंगे, नए प्रखंड का नाम इस प्रकार है : डोभी _ रविन्द्र कुमार, बाराचट्टी _ विनोद यादव, मोहनपुर _ रौशन यादव, फतेहपुर _ रवि कुमार, कोच _ अमित सिंह, गुरारू _ विपिन कुमार सिंह, आमस _ चंदन कुमार, बोधगया _ कौशल यादाव, बथानी _ सुबोध कुमार, डुमरिया _ सुजीत यादव, बांकेबजार _ विनेश दास जी को बनाया गया है, उपस्थित दर्जनों साथी मौजुद थे युवा परिषद महासचिव अविनाष कुमार, दिलिप कुमार, विजय यादव, पिंटू कुमार