जाँच टीम ने दिखाई अपनी प्रतिभा : घंटे भर मे पुरी हुई जांच



दैनिक समाज जागरण निशांत तिवारी प्रखंड संवाददाता हंटरगंज

चतरा (झारखंड) 08 जुन 2023 हंटरगंज प्रखंड के पाण्डेयपुरा पंचायत मे पंचायत सचिवालय मे आज जाँच टीम का आगमन हुआ जिसमे वरिष्ठ पदाधिकारी राज्य सचिव, पी ओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक पाण्डेय,बी पी ओ विनोद कुमार गुप्ता,जे ई अरविन्द कुमार राहुल ,रोजगार सेवक पद्मानंद प्रसाद,प्रखंड समन्वयक नाजिर अख्तर,और जिला समन्वयक पदाधिकारी उपस्थित हुए साथ मे पाण्डेयपुरा पंचायत के मुखिया,स्वयंसेवक भी थे । इनके द्वारा मनरेगा योजना से सम्बन्धित सभी पूर्ण हुए कार्य तथा चल रहे कार्यो का निरीक्षण होना था जिसमे कुछ योजनाओं का निरीक्षण भी किया गया लेकिन एक पंचायत मे सैकड़ो योजनाए चल रही है जिसकी जाँच चंद घंटो मे कर लेना ये एक अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन है। सभी योजनाओं की गहन जाँच करने की जरूरत है जो चंद घंटो मे सफलता पूर्वक करना बहुत ही मुश्किल काम है। जाँच दल ने कैसे इस काम को चंद घंटो मे पूर्ण किया ये एक विचारणीय विषय है । मनरेगा योजना को सम्बन्धित विभाग को नजरअंदाज़ करने की जरूरत नही बल्कि गहन जाँच करने की जरूरत है।