जनहित पार्टी मजबूती के साथ लड़ेगी विधानसभा चुनाव :  डॉक्टर हर्षमोहन भारद्वाज



जनहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं एचएसएससी के पूर्व सदस्य ने कहा :  वे पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में पूरे प्रदेश में करेंगे चुनाव प्रचार


हरियाणा/हिसार(सोनम सलूजा) : जनहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य डॉक्टर हर्षमोहन भारद्वाज ने कहा है कि पार्टी विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी साफ छवि, ईमानदार और जनता के भरोसेमंद व्यक्ति को ही टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारेगी। डॉक्टर हर्षमोहन भारद्वाज ने कहा कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य रोजगार,  निशुल्क शिक्षा और स्वास्थ्य है। उन्होंने कहा जनहित पार्टी को प्रदेश में मजबूती दिलाने के लिए वे स्वंय पार्टी की राष्ट्रीय नेताओं के साथ लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की नीति और नियत को देखकर काफी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते वे विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की लिए प्रचार प्रसार करेंगे और लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए ने पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे। डॉक्टर हर्षमोहन भारद्वाज ने कहा कि जनहित पार्टी का उद्देश्य यह है कि हर हाथ को काम मिले। गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देकर उन्हें उच्च पदों पर पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में आमजन को निशुल्क उपचार मिले यह भी पार्टी का मुख्य एजेंडा है। डॉ हर्षमोहन भारद्वाज ने कहा कि जनहित पार्टी की सरकार आने पर हाली-पाली सम्मान भत्ता व रोजगार भत्ता दिया जाएगा। डॉक्टर भारद्वाज ने कहा कि जनहित की सरकार बनने पर वर्षा जल के संरक्षण के लिए विशेष प्रबंध किया जाएगा ताकि इसका सदुपयोग किया जा सके।  कूड़ा कचरा निस्तारण के लिए विशेष काम किया जाएगा ताकि प्रदेश साफ सुथरा बनाया जा सके।
डॉ हर्षमोहन भारद्वाज ने कहा कि जनहित पार्टी ने अपनी यात्रा बरवाला हल्के से शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते हुए पूरे प्रदेश में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में यात्रा करेंगे ताकि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचा जा सके और चुनाव में उतरने वाले पार्टी  प्रत्याशियों को मजबूती प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि बरवाला हल्के से शुरू की गई यात्रा को शुरुआती दौर में ही भारी जन समर्थन मिला है। जगह-जगह लोगों ने यात्रा का स्वागत किया है और उन्होंने इस दौरान लोगों को पार्टी की नीतियों से भी अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य  ईमानदार लोगों को राजनीति में आगे लाने का है जो आज की चापलूसी भरी राजनीति के चलते मन मसोस कर घरों में बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जनहित पार्टी ऐसे लोगों को पार्टी के साथ जोड़कर उन्हें आगे बढ़ाने  का काम करेगी। डॉक्टर भारद्वाज ने कहा कि वे  हमेशा समाज सेवा में विश्वास रखते हैं। इसी उद्देश्य से उन्होंने जनहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली है ताकि जन सेवा के कार्य को और ज्यादा आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने मतदाताओं से आह्वान किया कि विधानसभा चुनाव में बिना किसी जात-पात और धर्म को देखते हुए साफ छवि और ईमानदार व्यक्ति को ही चुनने का काम करें ताकि वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतर सके। डॉ हर्षमोहन भारद्वाज ने कहा कि पार्टी प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतरने को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं से उनका मंथन चल रहा है और और जल्द ही पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी।