

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख
मस्तुरी । जनपद पंचायत मस्तुरी सभापति दामोदर कांत ने अपने तहसील स्थित कार्यालय से किसानों को ग्राम पंचायत मस्तूरी में DMF मद अंतर्गत गौधन जैविक गौमुत्र कीट नियंत्रण ब्रह्मास्त्र का वितरण किया गया । सभापति ने बताया जैविक खेती की ओर किसानों को अग्रसर करने और फसलों को रासायनिक दवाइयों से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए गौठानों में गोमूत्र की खरीदी की जा रही है।