दारू प्रखंड में जनशक्ति सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।

वार्ड सदस्यों को हर्ष अजमेरा के द्वारा सम्मानित।

वार्ड सदस्य अपने क्षेत्र के लोगों के हितों की रक्षा करते हैं और उनके विकास के लिए सतत प्रयासरत रहते हैं। :– हर्ष अजमेरा।

मनोज कुमार
संवादाता हजारीबाग।

सामाजिक सेवा में अपनी कर्तव्यों को पूरी निष्ठा पूर्वक निभाने वाले शहर के युवा शख्सियत हर्ष अजमेरा के द्वारा दारू प्रखंड के बी.डी. जायसवाल झुमरा इंटर महाविद्यालय के हॉल में जनशक्ति सम्मान समारोह का भव्य रूप से आयोजन किया गया, आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में हर्ष अजमेरा स्वयं उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों के द्वारा श्री अजमेरा का स्वागत व अभिनंदन किया गया दीप प्रज्वलित के साथ कार्यक्रम भव्य रूप से प्रारंभ हुआ मंच संचालन दारू प्रखंड के स्थानीय सदस्य के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में दारू प्रखंड के समस्त वार्ड सदस्य एक छत के नीचे उपस्थित रहे सभी को युवा समाज सेवी हर्ष अजमेरा के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से पौधा एवं कार्यालय बैग भेट कर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके द्वारा दिए जा रहे सेवा की प्रशंसा की गई। इसके पूर्व में सदर विधानसभा क्षेत्र के दो अन्य प्रखंडों में भी जनशक्ति सम्मान समारोह आयोजित कर वार्ड सदस्यों को सम्मानित किया जा चुका है।
मौके पर हर्ष अजमेरा ने कहा कि पंचायत के वार्ड सदस्य का कार्य उनके क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। वे स्थानीय समुदाय के प्रतिनिधि होते हैं और उनकी जिम्मेदारी होती है कि वे अपने क्षेत्र की समस्याओं को पंचायत में उठाएं और उनका समाधान करें। उनकी प्रशंसा इस बात के लिए की जानी चाहिए कि वे अपने क्षेत्र के लोगों के हितों की रक्षा करते हैं और उनके विकास के लिए सतत प्रयासरत रहते हैं। इसी के दृष्टिकोण से जनशक्ति सम्मान समारोह के माध्यम से वार्ड सदस्यों को सम्मानित किया गया, वे अपने क्षेत्र के विकास और समस्याओं के समाधान के लिए लगातार काम करते हैं।मौके पर विजय सिंह भोगता पूर्व जिला परिषद सदस्य कटकमसांडी, मिथलेश सिंह, रंजीत सिन्हा संजीव सिंह , अर्जुन रविदास, प्रेमचंद देव ,सीताराम प्रसाद अभिराज सोनी,भगवान पासवान अशोक कुमार रवि तरुण कुमार प्रियंका मेहता बबीता कुमारी सुनीता कुमारी विनीता कुमारी प्रसाद गीता देवी अंजू देवी सावित्री देवी सविता देवी संजू कुमारी सरिता देवी संजू कुमारी सरोज कुमार दिलीप कुमार, नरेश पासवान, भोला रविदास, मोहन पासवान, पप्पू कुमार, सविता देवी, अंजू देवी, प्रदीप कुमार, संतोष साहु दीपक देवराज सहित कई लोग मौजूद रहे।