समाज जागरण
वाराणसी आदमपुर क्षेत्र स्थित आदिकेशवघाट पर श्री हनुमान व्यायामशाला एवं ट्रस्ट द्वारा कोई भी भूखा ना रहे थीम के तहत जरूरतमंदो को वितरित की गई निशुल्क भोजन की पैकेट। ट्रस्ट द्वारा विभिन्न स्थानो पर जरूरतमंदो को भोजन की पैकेट उपलब्धत कराई गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैया निषाद जी ने बताया की जिस प्रकार मानव को जीवित रहने के लिए प्रकृति से हवा,पानी मुक्त मे उपलब्ध होती है ठीक उसी प्रकार मानव को निशुल्क भोजन की भी उपलब्धता होनी चाहिए। आज भी हमारे आसपास कई ऐसे जरूरतमंद मौजूद रहते है जिन्हे भोजन की सख्त आवश्यकता होती है। इन्ही जरूरतमंदो को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कोई भूखा ना रहे थीम के तहत जरूरतमंदो को निशुल्क भोजन का पैकेट वितरित की गई। कार्यक्रम मे श्री हनुमान व्यायामशाला एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैया निषाद,कोषाध्यक्ष राजेश बिन्द,सत्यपाल सिंह,रामलखन गुप्ता छेदन निषाद, रितेश मोर्या,अर्जुन सहानी,चन्द्रजीत सहानी एवं अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे।
