जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार बिलासपुर 10वीं एवं 12वीं सीबीएसई का रिजल्ट रहा शत-प्रतिशत दसवीं
दसवीं में विधि चंद्रा 95.4 प्रथम स्थान तो बारहवीं मे मिनाक्षी साहू 94.4
समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख
बिलासपुर/मल्हार। नवोदय विद्यालय ने एक बार फिर मारी बाजी ओवर आल में 98.93 प्रतिशत
विधि चंद्रा 95.4% प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान पर साक्षी सिंह राठिया 94.2% वही दसवीं के विज्ञान में 100 में 98 अंक प्रांजल और समाजिक विज्ञान स्नेहा कंवर नहीं 100 में 100 अंक और गणित विषय में विधि ने 100 में 98 अंक हासिल की इसी तरह कक्षा 12वीं में मीनाक्षी साहू 94.4 अंक हासिल कर प्रथम स्थान तो राहुल कुमार 93 10% अंक हासिल कर द्वितीय स्थान पर कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय के फिजिक्स मैं आयुष मनीष मीनाक्षी 95 अंक हासिल की केमिस्ट्री में मीनाक्षी 99 अंक गणित 95 अंक मनीष ने हासिल की इसी तरह कला संकाय में इतिहास 97 अंक अजय भूगोल में हितेश 97 अंक एवं अर्थशास्त्र 92 अंक राहुल ने हासिल की स्कूल के प्राचार्य बेबी गिरिजा, उप प्राचार्या पी आर शंकरी, एनपी नामदेव, सुनीता देवी, सुमन सिंह, एच के साहू, यू एस पटेल, वाई के देवांगन, विनोद कुमार द्विवेदी, सुखराम भगत डॉ विपुल शर्मा राजन कुमार एम के मिश्रा परमेश्वर यादव सीपी साहू, निशिकांत गजभजिये ने सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य को लेकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।