समाज जागरण
उमरिया
महुआ संग्राहकों से नाराज़ दबंग जेसीबी संचालक ने मशीन की मदद से दर्जन भर हरे भरे पेड़ को जमीदोज किया है,इसके अलावा महुआ संग्राहकों को जान से मारने की धमकी भी दी है।इस मामले की लिखित शिकायत पीड़ित सतीलाल पिता विश्राम केवट निवासी छपडौर ने सम्बंधित मानपुर पुलिस को की है।फरियादी की लिखित शिकायत की माने तो ग्राम छपडौर स्थित ओपन कैप के बगल में दर्जनों महुआ के फलदार वृक्ष है,यहाँ क़ई सालों से महुआ संग्राहक महुआ बीनते रहे है।शनिवार की दोपहर स्थानीय अरुण चतुर्वेदी पहुंचे और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी,और कहा कि बिना देर किए यहाँ से चले जाओ।कुछ देर में मौके पर जेसीबी मशीन ले आये और करींब दर्जन भर हरे-भरे पेड़ों को जमीदोज कर दिया।पीड़ित के शिकायत की माने तो मानपुर परिक्षेत्र के पटेहरा बीट से सटे घटना स्थल में जिस तरह महुआ के हरे भरे पेड़ों को मशीन की मदद से जमीदोज किया गया है,पर्यावरणीय द्रष्टिकोण से भी उचित नही कहा जा सकता,इस पूरे मामले में पुलिस क्या एक्शन लेगी, देखने योग्य होगा।महुआ संग्राहकों के लिए महुआ जीविकोपार्जन का मुख्य ससाधन है,अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही परिवार के लोग महुआ बीनने जा रहे है,ऐसे में जीविकोपार्जन के मुख्य संसाधन महुआ के पेड़ों को धराशाही कर नष्ट करना,किसी भी द्रष्टिकोण से उचित नही कहा जा सकता।ऐसे मामलों में विधिसंगत कार्यवाही की दरकार है। विदित हो कि अभी हफ्ते भर पहले इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम उमरिया-बकेली में भी महुआ संग्राहक परिवार पर हमला किया था,जिसकी शिकायत इंदवार थाने में की गई थी।इस मामले में भी दबंगों ने दिन दहाड़े लाठी डंडों से हमला कर महिला समेत कई लोगों को रक्तरंजित किया था।इसके अलावा नोरोजाबाद थाने के ग्राम बगवार में भी अभी हफ्ते भर पहले महुआ बीनने पर भाइयों में विवाद हुआ था,बाद में भाई ने भाई को ही कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था।