मतदाता प्रतिशत बढ़ाने में जुटी हैं जीविका दीदियां

अररिया/डा. रूद्र किंकर वर्मा

मतदान को लोकतंत्र का महापर्व कहा गया है। इस महापर्व में शामिल होना हर नागरिक का कर्तव्य माना जाता है। यह एक ऐसा अवसर होता है जब मतदाता अपना प्रतिनिधि का चयन अपनी इच्छा से करते हैं। यह अधिकार उन्हें संविधान ने दिया है। ऐसे में यह बहुत ही जरूरी हो जाता है कि अधिक-से-अधिक मतदाता अपने इस मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त, भरोसेमंद और मनपसंद प्रतिनिधि का चुनाव करे। लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक लोग शामिल हों इसके लिए जीविका दीदियां काफी मशक्कत कर रही हैं। मतदाता जागरुकता के लिए जीविका दीदियां हर दिन कुछ-कुछ गतिविधियां करती हैं। इसके लिए शपथ ग्रहण, रैली, रंगोली, हस्ताक्षर अभियान, कैंडिल मार्च, साइकल रैली आदि कर मतदाताओं को जागरूक करने की लगातार कोशिश कर रही हैं। इस कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए ब्लॉक और जिलास्तरीय टीम भी प्रयासरत रहती है। साथ ही, सभी समूह और ग्राम संगठनों की बैठक में इस पर चर्चा की जाती है। इसके अलावा सीएलएफ स्तर पर होने वाली बैठकों में भी मतदाताओं को जागरूक करने पर चर्चा के साथ ही विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की जाती हैं। उम्मीद की जा रही है कि आगामी 7 मई को होने वाली मतदान में जीविका दीदियों का यह प्रयास रंग लाएगा और मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ेगा।