जहानाबाद : बीए की छात्रा ने लगाई चाय का स्टॉल, रखी है यह नाम

दैनिक समाज जागरण
जहानाबाद से बरुण कुमार
जहानाबाद : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां महिला ने पुरुषों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलने की बात को सत्य कर दिखाया। जहानाबाद प्राचीन मंदिर के पास एक छात्रा ने चाय एक्सप्रेस क्वीन के नाम से चाय का स्टॉल लगाकर लोगों को अनेकों प्रकार की चाय की चुस्की का आनंद दे रही है। छात्रा के इस चाय स्टॉल पर चाय पीने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

एजीएस कॉलेज कुर्था B.A पार्ट 2 की इस छात्रा नाम बबीता वर्मा है। पिता सुदेश्वर सिंह जो एक किसान है। एक छोटा सा गांव मखमिलपुर इमामगंज के रहने वाली है। जो जहानाबाद में शांति नगर में रहकर पढ़ाई किया करती है। जिसका दो भाई दो बहन है। कविता वर्मा सबसे छोटी बहन है।

कविता वर्मा ने कहा कि हमारा सोच चाय एक्सप्रेस क्वीन स्टॉल को ब्रांड बनाना है। और लोगों को रोजगार देना है। अगर मैं जॉब में जाती हूं तो में उससे सिर्फ मेरा भरण पोषण पूरा होगा।।जो हम नही चाहते है। हमारा सपोर्ट जहानाबाद के लोग मेरे परिवार से लेकर दोस्तों भी कर रहे है।