झांसी की रानी लक्ष्मीबाई नें सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि विश्व की महिलाओं को किया है गौरवान्वित- प्रो.एम पी सिंह



अररिया ।

राष्ट्र के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाली तथा नारी शक्ति के प्रतीक वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती समारोह को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अररिया द्वारा स्थानीय परिषद कार्यालय परिसर में समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाया गया. समारोह का उद्घाटन पूर्णिया विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य प्रोफेसर एमपी सिंह तथा नगर अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से रानी लक्ष्मी बाई के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया.
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एमपी सिंह ने कहा कि बलिदानों की धरती भारत में समय-समय पर ऐसी वीरांगना का अवतरण हुआ है जिन्होंने अपने रक्त से देश प्रेम की अमित गाथाएं लिखी. इन्हीं में से एक नाम है झांसी की रानी लक्ष्मीबाई. उन्होंने सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि विश्व की महिलाओं को गौरवान्वित किया. आजादी के लिए संघर्ष और शौर्य से भरा उनका जीवन हमारे लिए एक आदर्श है. स्वतंत्रता संग्राम में दिया गया उनका बलिदान हमें सदियों तक राष्ट्र सेवा करने की प्रेरणा देता रहेगा. उन्होंने विश्व को दिखा दिया कि महिलाएं किसी भी मामले में किसी से कमजोर नहीं है. महिलाएं अपनी स्वाभिमान, सम्मान तथा अस्मिता की रक्षा के लिए जान ले भी सकती है और जान दे सकती है. उन्होंने छात्राओं से अपील किया कि रानी लक्ष्मी बाई के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए आगे आना होगा.
समारोह को संबोधित करते हुए परिषद के नगर अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल मिश्रा ने कहा कि आज की महिलाओं को अपने अधिकार तथा सम्मान की रक्षा के लिए रानी लक्ष्मी बाई के पद चिन्हों पर चलना ही होगा. उन्होंने कहा कि आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर राष्ट्र सेवा कर रही है.
समारोह में अंकित कुमार झा, सौरभ कुमार, प्रदीप ठाकुर, योगेंद्र मंडल, अरुण कुमार साह, सुभाष हसदा, मुस्कान, हेमलता, दीपाली राज, चांदनी कुमारी, प्राची सिन्हा, लवली कुमारी, शाइस्ता फातिमा, प्रिया, अमन कुमार, सौरभ कुमार, प्रिंस ओम, अजय कुमार सहित दर्जनों परिषद सदस्य उपस्थित थे।