
बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण झाड़ग्राम जिला संवाददाता
पिछले वर्ष के तरह इस वर्ष भी झाड़ग्राम शहर के पांच मोड में पश्चिम बंगाल सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार शाम दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन किया गया। जिसमें लोधाशुली सर्वजानिन दुर्गा पूजा कमेटी, बछुरडोबा सर्वजानिन दुर्गा पूजा कमेटी, झाड़ग्राम महिलाबृन्द सार्वजानिन शरद उत्सव कमेटी, अरुणोदय क्लब, माझेरपड़ा सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी, नूतनडीही दुर्गा पूजा कमिटी, रघुनाथपुर सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा कार्निवल में भाग लेकर मनमोहक एवं रंगारंग झांकियां प्रस्तुत किया। जिसमें धुनूची नाच, लोक कलाकारों द्वारा पारंपरिक नृत्य, ढाक के ताल पर नृत्य आदि प्रस्तुत किया गया। जय मां दुर्गे के गगनभेदी जयघोष के साथ मां दुर्गा के भव्य विसर्जन शोभायात्रा की झांकियां देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ रही। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन के पसीना छूट रहे थे। स्वयं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण सरकार भीड़ को नियंत्रित करते देखे गए। कार्निवल को लेकर पांच मोड को बैरिकेटिंग कर दिया गया था। काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। वहीं उपस्थित दर्शकों द्वारा मोबाइल से कार्निवल के फोटो व वीडियो लेने के लिए पत्रकारों को भी पीछे छोड़ दिया। प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण मीडिया कर्मियों को भी तस्वीर व वीडियो संकलन करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। गौरतलाब हो की पिछले वर्ष दुर्गा पूजा कार्निवल को अंतरराष्ट्रीय तमगा मिला था। बंगाल के दुर्गा पूजा को यूनेस्को से विशेष दर्जा प्राप्त हुआ था। इसके पश्चात पिछले वर्ष से प्रशासनिक स्तर पर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। कार्निवल शाम पांच बजे से प्रारंभ हुई तथा रात्रि 8:30 खत्म हुई। इस अवसर पर मुख्य रूप से वन मंत्री वीरबाहा हांसदा, गोपीबल्लभपुर के विधायक खगेन्द्रनाथ महतो, जिलाधिकारी सुनील अग्रवाल, पुलिस कप्तान अरिजीत सिन्हा, नगर पालिका अध्यक्ष कविता घोष समेत काफी संख्या में उच्च स्तरीय प्रशासनिक अधिकारीगण व गणमान्य लोग उपस्थित थे।