झारखंड अंगीभूत महाविद्यालय इंटरमीडिएट अनुबंध शिक्षक एवं शिक्षेकत्तर मोर्चा द्वारा विधायक दशरथ गागराई को सौंपा ज्ञापन

उमाकांत दैनिक समाज जागरण संवाददाता
खरसावां
झारखंड अंगीभूत शिक्षक एवं महाविद्यालय इंटरमीडिएट अनुबंध शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर मोर्चा द्वारा सोमवार को झारखंड राज्य के 65 अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय के इंटरमीडिएट प्रभाग के 840 शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सेवा समायोजन के संबंध में विधायक दशरथ गागराई को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध करते हुए बताया कि झारखंड राज्य के 65 अंगीभूत डिग्री कॉलेजों के इंटरमीडिएट प्रभाग के 840 शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों भी वित्तरहित शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की श्रेणी में आते है। सरकार की ओर से हमें कोई भी अनुदान नहीं मिलता है। अत्यधिक उम्र होने की वजह से अन्यत्र नौकरी भी हम कहीं नहीं कर पाएंगे।
ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध करते हुए कहा कि वित्तरहित मोर्चा के तहत जिस तरह 8000 शिक्षकों का समायोजन होने जा रहा है। वैसे ही झारखंड राज्य के 65 अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय के इंटरमीडिएट प्रभाग के 840 शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को भी समायोजन किया जाये।विधायक ने दिया पहल का भरोसा
मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने झारखंड अंगीभूत महाविद्यालय इंटरमीडिएट अनुबंध शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल को विधायक ने आश्वस्त किया कि उनकी मांग न्यायसंगत है और वह सरकार का ध्यान और इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहेंगे। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से फिरदौस,चन्द्रकला महतो,संगीता समेत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे।