समाज जागरण दीपक कुमार
समस्याओं के निराकरण का मंत्री ने दिया आश्वासन
छतरपुर: छतरपुर विधानसभा का छठी बार प्रतिनिधित्व कर रहे छतरपुर के विधायक सह वित्त, संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर से छतरपुर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगर अध्यक्ष के पूर्व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद गुप्ता चुनमुन ने रांची आवास पर शिष्टाचार मुलाक़ात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी और राज्यहित तथा छतरपुर हित मे जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर उन्हें कई सुझाव भी दिये। वार्तालाप के क्रम में छतरपुर को जिला बनाने, छतरपुर में पीएचईडी द्वारा लंबित पेयजल आपूर्ति को शुरू करने, विधानसभा क्षेत्र में जन शिकायत कार्यालय खोलने, अनुमंडल प्रदत्त सभी सुविधाओं को बहाल करवाने जैसे जनहित से जुड़े विषयों पर विशेष चर्चा उन्होंने की। सुझावों के मद्देनजर सरकार के वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया कि छतरपुर और राज्य के विकास से जुड़े सभी मुद्दों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराए जाएंगे। ताकि जनता का भरोसा कायम रहे। इस दौरान उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि वे प्रतिबद्धता के साथ जनसमस्याओं का समाधान करेंगे। मंत्री से मुलाक़ात के बाद अरविन्द ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान विधायक सह मंत्री से लोगों को उन्होंने कहा कि कभी नक्सल प्रभावित इलाके होने का दंश झेल रहे छतपुर को जिला बनाने की मांग सबसे पहले मज़बूती से सदन में विधायक राधा कृष्ण किशोर ने ही की थी यही कारण है कि छतरपुर को ज़िला बनाने का सपना साकार होने की संभावना इलाके में बढ़ी है।