Jharkhand: क्रिसमस को लेकर उत्साह तैयारी अंतिम चरण में.



दैनिक समाज जागरण रिपोर्ट पंकज भगत

पाकुड़ जिला मुख्यालय जिदातों मिशन स्थित चर्च और ताती पाड़ा शहर कोल आसन दीपा प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर क्रिसमस पर्व की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। प्रेम व भाईचारे का प्रतीक क्रिसमस डे 25 दिसंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। ईसाई धर्मावलंबियों के घरों में प्रभु के जन्मोत्सव की झांकियां सजाने का कार्य पूरे परवान पर है चर्च परिसर में भी क्रिसमस पर्व को धूमधाम से मनाने की जोर-शोर से तैयारी चल रही है चर्च के फादर ने बताया कि प्रभु यीशु का जन्म एक गौशाला में हुआ था, इसलिए हर वर्ष की तरह इस बार भी चरनी बनाई जा रही है। चर्च में प्रभु यीशु के दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भवन के ठीक सामने क्रिसमस ट्री और गौशाला की झांकी, खेत आदि आकर्षित करेंगे। चर्च परिसर में फादर की देखरेख में खूबसूरत चरनी गौशाला का निर्माण किया गया। साज-सज्जा का कार्य अंतिम चरण में है। परिसर में तारा ईश्वर का चिन्ह बनाने का कार्य पूरा हो गया है। इसकी पौराणिक महत्व बताते हुए फादर ने बताया कि जब प्रभु यीशु का जन्म हुआ था, तब ईश्वर ने मानव जाति के लिए एक चिन्ह दिया। वह चिन्ह तारा था। इसलिए ईसाई धर्मावलंबी उनकी याद में तारा बनाते हैं।