पंकज कुमार पाठक,संवाददाता पदमा, दैनिक समाज जागरण
पदमा-प्रखंड के करमटांड़ अवस्थित जे एम एम एम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में झारखंड प्राइवेट स्कूल संगठन की जिला स्तरीय बैठक संगठन के ज़िला अध्यक्ष विनोद भगत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में मंच संचालन संगठन के सचिव प्रभुदयाल कुशवाहा के द्वारा किया गया। सभा को जिला संगठन के उपाध्यक्ष छोटे लाल साहू व मकसिर आलम,संगठन मंत्री मधुसूदन मेहता,आरिज़ हुसैन ,मधुप मनोहर,मनोज राम,परवेज़ आलम आदि ने संबोधित किया।बैठक में संगठन की मजबूती,कोष की मजबूती एवं आर टी ई एक्ट 2019 के आलोक में झारखंड हाई कोर्ट के फैसले से उत्पन्न स्थिति से संबंधित कार्यनीति तय करने से संबंधित कई अहम निर्णय लिए गए।इसके अलावे 2019 के पहले खुले सभी प्राइवेट स्कूलों को बिना शर्त मान्यता दिलाने के लिए संगठन के बैनर तले आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।सभा को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष विनोद भगत ने सरकार से मांग की है कि आर टी ई एक्ट 2019 को 2019 से पहले खुले स्कूलों पर लागू न किया जाय।सभा को जिला से आये विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष में बरकट्ठा से प्रेम सर,चौपारण से नंदकिशोर सर डारी प्रखंड से नंदकिशोर सिंह इचाक से विकाश पांडेय केरेडारी से राजकपूर सर,सदर प्रखंड से राजेश शर्मा , पदमा प्रखंड से राजन मेहता एवं बरही से मिथलेश सर व स्कूल संचालकों ने बारी बारी से संबोधित किया। बैठक में जिला के सोलहों प्रखंडो से विद्यालय के प्राचार्य व संचालकों की भारी संख्या में उपस्थिति रही।
