झारखंड: 17 रेलवे स्टेशन किए जायेंगे पुनर्विकसित, 3 का रखी जा चुकी है आधारशिला: डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा

समाज जागरण डेस्क

झारखंड: रांची डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने बताया, ‘रांची डिवीजन में 17 रेलवे स्टेशन हैं, जिन्हें रिडेवलप किया जाना है। पीएम मोदी द्वारा तीन की आधारशिला पहले ही रखी जा चुकी है। बाकी 14 रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ अन्य 26 परियोजनाओं के लिए…जल्द ही आधारशिला रखी जायेंगी जिसके लिए लगभग 450 करोड़ की लागत आयेगी। जिसमे राँची हटिया के बीच के स्टेशनों को विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री के द्वारा पहले ही आधारशिला रखी जा चुकी है। बांकि 14 स्टेशन पर 26 प्रोजेक्ट के लिए जल्द आधाशिला रखी जायेंगी। यह जानकारी रांची डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने एएनआई को दी है।