अनूपपुर/पेंड्रा :- अनूपपुर जिले के 5 युवको को 73 किलोग्राम गांजे के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार छत्तीसगढ़ के गौरेला- पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस अभियान के दौरान 73 किलोग्राम गांजा, दो चार पहिया वाहन (मारुति ब्रेजा और स्विफ्ट डिजायर), पांच मोबाइल फोन, और अन्य सामग्री जब्त की गई है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी अनूपपुर जिला मध्यप्रदेश के निवासी हैं। दो गाड़ियों में से एक मे जिसका नंबर एमपी 18 जेड डी 6287 है उस पर नंबर प्लेट के ऊपर जिला महामंत्री भाजपा समर्थक मंच युवामोर्चा लिखा हुआ है । अनूपपुर भाजपा के जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम और भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रवि राठौर ने ऐसे किसी भी संगठन की भाजपा की संबद्धता होने से इनकार किया है । लेकिन इस तथाकथित संगठन के द्वारा अपने बैनर और फ्लेक्सी में भाजपा के नाम और चुनाव चिन्ह के इस्तेमाल करने पर और भाजपा संगठन द्वारा इस पर आपत्ति नही दर्ज कराने के कारण भाजपा के साथ संबद्धता पर सवाल तो खड़ा होना लाजमी है
गिरफ्तार आरोपियों के विवरण
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने उक्त मामले में भरत बैगा पिता दरबारू बैगा उम्र 31 वर्ष पता पटना कला, थाना चचाई, जिला अनूपपुर, मध्य प्रदेश, बसंत बैगा पिता दस बैगा उम्र 46 वर्ष पता पटना कला, थाना चचाई, जिला अनूपपुर, मध्य प्रदेश, अबुल हसन पिता मोहम्मद सफीक मंसूरी उम्र 25 वर्ष पता कोतमा बस स्टैंड, अनूपपुर रोड, वार्ड नंबर 5, थाना कोतमा, जिला अनूपपुर पप्पू नापित पिता दुलारे नापित उम्र 31 वर्ष पता रामपुर खाड़ा, थाना अमलाई, जिला शहडोल, मध्य प्रदेश हजरत अली उर्फ गोलू पिता हैदर अली उम्र 30 वर्ष पता जमडी, पोस्ट जमड़ी, थाना अनूपपुर, जिला अनूपपुर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
उड़ीसा से गांजा की तस्करी
प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि गांजा उड़ीसा से लाया गया था और इसे अनूपपुर जिले के तस्करों के माध्यम से तस्करी किया जा रहा था। तस्करी का मुख्य स्रोत उड़ीसा का व्यापारी है जिसका नाम जांच में सामने आया है। उक्त मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 21 लाख से अधिक का मसूरका जप्त किया गया है जिसमें गांजा 73 किलोग्राम कीमत 7,35,000 रुपए वाहन 2 चार पहिया वाहन (मारुति ब्रेजा और स्विफ्ट डिजायर) कीमत 14,00,000 रूपये मोबाइल फोन 5 कीमत 32,000 रुपए कुल कीमत 2168840 रुपए है।
कार्यवाही विवरण और शामिल अधिकारी
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर और जिला एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (जीपीएम ईकाई) के हेड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के मार्गदर्शन में थाना गौरेला और साइबर सेल की एएनटीएफ ईकाई ने मुखबिर सूचना और पूर्व के मामलों में मिली जानकारी के आधार पर दिनांक 16 जनवरी 2025 को यह कार्रवाई की। खोडरी जोबाटोला के जंगल में नाकेबंदी कर सभी आरोपियों को मादक पदार्थ और वाहन समेत पकड़ा गया और विधिवत कार्यवाही करते हुए खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 बी और 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है और अन्य सहयोगियों की जांच की जा रही है।
नागरिकों से अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नशे के सौदागरों और मादक पदार्थ तस्करी से संबंधित किसी भी जानकारी को तुरंत पुलिस के साथ साझा करें। इस बाबत नागरिक गण राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन नंबर 1933 पर या नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एमएएनएएस पोर्टल पर या जीपीएम पुलिस के समाधान हेल्प लाइन नंबर 9479191792 पर भी मादक पदार्थों के विषय में सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
इनका कहना है –
भाजपा समर्थित मंच युवा मोर्चा नाम के किसी संगठन का भाजपा से कोई संबंध है नही है । रवि राठौर जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा
भाजपा समर्थित मंच युवा मोर्चा का भाजपा से कोई संबंध नही है, ऐसे किसी भी संगठन या उनके नेताओं की जो भाजपा के चुनाव चिन्ह का उपयोग करते है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार करेगें।
हीरा सिंह श्याम जिला अध्यक्ष भाजपा अनूपपुर