जिला पंचायत सभापति कृषि समिति राजेश्वर भार्गव ने की जलसंसाधन विभाग से खुटाघाट बांध खोलने मांग



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर। मस्तूरी विधानसभा के किसानों ने खूंटा घाट बांध से खरिफ फसल के लिए पानी अपासी के लिए गेट खोलवाने के लिए राजमहंत राजेश्वर भार्गव सभापति कृषि स्थाई समिति जिला पंचायत बिलासपुर से मांग किया तत्काल भार्गव ने किसानों की समस्याओं को लेकर जलसंसाधन विभाग के मुख्यकार्यपालन अभियंता को पत्र लिखकर मांग किया गया जिसे संभागायुक्त डां संजय अंलग व महोदय जिला कलेक्टर को सम्माननीय सभापति के अनुरोध को 4/8/2022 को अवगत कराया गया अनुरोध को स्वीकार कर तुंरत मस्तूरी क्षेत्र का संयुक्त दौरा किया और किसानों व जनप्रतिनिधि सभापति राजेश्वर भार्गव की मांगों को सही पाया तो तत्काल 3 से 4 दिनों के अन्दर खूंटाघाट से पानी छोड़ने की आदेश दिया गया। पानी मिलने की उम्मीद में किसानों ने खेती के कार्यो में तेजी लाने के लिए उर्वरकखाद्य पदार्थों को खेतों में डालने के लिए सभी किसानो को तैयार रहने के लिए निवेदन किया।