जितेंद्र गुरु व रजनी सिंह करेंगे, 20 मई को 12 घंटे एरोबिक/जुम्बा


मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल) – दतिया मध्यप्रदेश के विश्व रिकॉर्ड धारी जितेंद्र गुरु अपने आठवे रिकॉर्ड व ग्वालियर की जुम्बा इंस्ट्रॅक्टर रजनी सिंह (जुम्बा क्वीन) अपने प्रथम रिकॉर्ड की ओर अग्रसर होगीं।  जुम्बा/एरोबिक की प्रस्तुति होटल ब्लू स्टार में सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक 12 घंटे की प्रस्तुति देंगे। ज्ञात हो कि जितेंद्र सात विश्व रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं। जो की क्रमशः रैन डांस (24 घंटे, 2006 रायपुर), वेस्टर्न डांस (25 घंटे 2018), योग (60 घन्टे 2020), कवितापाठ (61 घंटे 2020), गायन (26 घंटे, भजन 2022), अभिनय (15 घंटे 2024) और ट्रैक सिंगिंग (12 घंटे 2025) दतिया मे कर चुके हैं । जितेंद्र अपने इस रिकॉर्ड को दतिया नगरी को समर्पित करने जा रहे हैं।  जितेंद्र ने अपील की , अधिक से अधिक संख्या मे नगरवासी कार्यक्रम का आनंद लें व जो भी साथ में जुम्बा करना चाहते हैं।  उनका स्वागत है। प्रवेश निशुल्क रहेगा।

Leave a Reply